Advertisement
25 घाटों से बालू का हो रहा अवैध खनन, एनजीटी में केस दर्ज
देवघर : खनन विभाग से देवघर के जिन बालू 25 घाटों की बंदोबस्ती विभिन्न कंपनियों द्वारा की गयी थी, उन घाटों से बालू का अवैध खनन व ढुलाई अभी भी चल रहा है. देवघर के विलियम्स टाउन निवासी राघवेंद्र कुमार ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (प्रधान शाखा, दिल्ली) में केस दर्ज कराया है. राघवेंद्र के अनुसार […]
देवघर : खनन विभाग से देवघर के जिन बालू 25 घाटों की बंदोबस्ती विभिन्न कंपनियों द्वारा की गयी थी, उन घाटों से बालू का अवैध खनन व ढुलाई अभी भी चल रहा है. देवघर के विलियम्स टाउन निवासी राघवेंद्र कुमार ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (प्रधान शाखा, दिल्ली) में केस दर्ज कराया है. राघवेंद्र के अनुसार एनजीटी द्वारा मॉनसून में नदियों से बालू खनन पर रोक लगायी गयी है, बावजूद इसके देवघर के अजय नदी, ड़ढ़वा नदी, पतरो नदी, जयंती नदी, फागो नदी व चांदन नदी से बालू का अवैध खनन चल रहा है.
इस अवैध खनन व ढुलाई से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. शिकायतकर्ता ने सचिव व अधिकारी से लेकर बालू का ठेका लेने वाले कंपनियों पर केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि इस शिकायत में उनकी कोई व्यक्तिगत रुचि नहीं है, बल्कि पब्लिक रुचि के लिए इस मामले को उठाया है. इस अवैध खनन को रोकने में खनन विभाग व जिला प्रशासन सफल नहीं हो पा रही है. जिम्मेवार अधिकारी होने के बाद भी इस पर रोक नहीं लगायी जा रही है. कंपनियों के नाम से 25 बालू घाटोें की बंदोबस्ती नौ दिसंबर 2017 में डीसी ने रद्द कर दी थी, बावजूद लगातार इन कंपनियों द्वारा बालू का अवैध खनन रद्द किये गये घाटों से हो रहा है.
26 जून को अवैध खनन का फोटो भी उपलब्ध कराया : शिकायतकर्ता ने 26 जून 2018 को खनन विभाग के सूचिबद्ध घाटों से बालू का अवैध खनन करते फोटो भी एनजीटी को उपलब्ध कराया है. बंदोबस्ती रद्द किये जाने के बाद भी इन कंपनियों द्वारा बालू का अवैध खनन व ढुलाई का कार्य चल रहा है. मॉनसून में बालू के खनन से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है. शिकायतकर्ता ने सुबह 7:30 बजे बालू खनन व ढुलाई की फोटाे एनजीटी को दिया है. उन्होंने कहा कि दिन में ही बालू का अवैध खनन चलता है, इसे रोकने में विभाग की रुचि नहीं है.
इन बालू घाटों में हो रहा अवैध खनन
संग्रामलोढ़िया, खिरौंधा, टेढ़िया, निकठा, पहाड़पुर, सरकंडा, चांदडीह, धरवाडीह, राजासार, मानिकपुर, मदनकट्टा, टाभाघाट, मदनपुर, लोहराजोर, बुढ़ीबगीचा, बुढ़ई, मोहनाचक, अंबाटिल्हा, रामपुर, नवका पुराना चिहुटिया, फागो, काठमिरखी, गौरा मिश्राडीह, बमनगामा, भैयाडीह व पहारिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement