Advertisement
शिवगंगा व आसपास बढ़ा रंगदारों का आतंक
देवघर : श्रावणी मेला शुरू होने से पहले ही शिवगंगा एरिया में रंगदारों का आतंक बढ़ने लगा है. शाम होते ही अलग-अलग ग्रुप में ये रंगदार घूमने लगते हैं और स्थानीय, अस्थायी और फुटपाथ दुकानदारों से रंगदारी मांगते हैं. इन लोगों के भय से दुकानदार इतने भयभीत हैं कि कोई थाने में शिकायत तक करने […]
देवघर : श्रावणी मेला शुरू होने से पहले ही शिवगंगा एरिया में रंगदारों का आतंक बढ़ने लगा है. शाम होते ही अलग-अलग ग्रुप में ये रंगदार घूमने लगते हैं और स्थानीय, अस्थायी और फुटपाथ दुकानदारों से रंगदारी मांगते हैं. इन लोगों के भय से दुकानदार इतने भयभीत हैं कि कोई थाने में शिकायत तक करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं. बाबा मंदिर थाना तो बन गया है लेकिन थाना से स्थानीय दुकानदारों व आने वाले यात्रियों को सुरक्षा नहीं मिल पा रही है. पुलिस अफसरों को इसकी शिकायत भी की जाती है तो कहा जाता है कि लिखित शिकायत थाने में करिये तब कार्रवाई होगी. अब दुकानदार इसलिए अागे नहीं आ रहे हैं क्योंकि वे लोग बिजनेसमैन हैं.
इन लोगों का कहना है कि व्यवसाय करें कि रंगदारों से लड़ें. दुकानदारों ने बताया कि अभी से ही ये तथाकथित रंगदार अपना वर्चस्व कायम करना शुरू कर दिये हैं, इस पर पुलिस और प्रशासन ने अंकुश नहीं लगाया तो आने वाले श्रावणी मेले में इनका आतंक और बढ़ जायेगा और बर्चस्व के लिए इन लोगों के गुटों के बीच खूनी संघर्ष की भी आशंका है. शिवगंगा और आसपास के दुकानदारों ने डीसी, एसपी व एसडीओ से जानमाल की रक्षा की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement