18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 से 27 तक की परीक्षा अब दो जुलाई से

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने 23 से 27 जून तक के बीच आयोजित होनेवाली बीएड की परीक्षा को स्थगित कर दी है. उन विषयों की परीक्षा दो से 11 जुलाई तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लेने का निश्चय किया है. तिथि- पत्र विषय 2 जुलाई CEC 1&2 हिंदी, संताली, बांग्ला, अंग्रेजी, उर्दू […]

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने 23 से 27 जून तक के बीच आयोजित होनेवाली बीएड की परीक्षा को स्थगित कर दी है. उन विषयों की परीक्षा दो से 11 जुलाई तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लेने का निश्चय किया है.

तिथि- पत्र विषय
2 जुलाई CEC 1&2 हिंदी, संताली, बांग्ला, अंग्रेजी, उर्दू व संस्कृत
4 जुलाई CEC 1&2 गणित, लाइफ साइंस व इतिहास
6 जुलाई CEC 1&2 फिजिकल साइंस, कॉमर्स एवं होम साइंस
9 जुलाई CEC 1&2 इकोनोमिक्स
10 जुलाई CEC 1&2 जियोग्राॅफी
11 जुलाई CEC 1&2 सिविक्स
बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में मैथड पेपर में द्वितीय वर्ष के प्रश्न पूछे जाने की शिकायत परीक्षार्थियों ने की है. 27 जून तक की परीक्षायें स्थगित कर दी गयी हैं. संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा रहा है. जो गड़बड़ी हुई है, उसे गंभीरता से लिया गया है और उसकी जांच करायी जायेगी.
प्रो एमपी सिन्हा, वीसी, एसकेएमयू
कहती हैं प्राचार्या
बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा के परीक्षार्थी आउट अॉफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने की लगातार शिकायत कर रहे हैं. इस समस्या से विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से वार्ता हुई है. उन्होंने परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया है.
– डॉ नीरजा दूबे, प्राचार्या, आरबीएम कॉलेज
परीथार्क्षियों ने कहा
विश्वविद्यालय प्रबंधन की गलती का छात्र बार-बार खामियाजा क्यों भुगते. इस पर विवि के एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट को गंभीरता से विचार करना चाहिए अौर सही निदान निकालना चाहिए.
– अमृता दीक्षा, छात्रा, बीएड प्रथम वर्ष
गुरुवार को लैंग्वेज विषय की परीक्षा थी. वहीं शुक्रवार को बॉयोलॉजी, गणित व इतिहास विषय की परीक्षा में अॉउट अॉफ सिलेबस प्रश्न पूछा गया है. किसी तरह प्वाइंट निकालकर उत्तर दिये हैं. ऐसे में परीक्षा पास करने में समस्या हो जायेगी.
-विनिता कुमारी, छात्रा, बीएड प्रथम वर्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें