Advertisement
हाजरा गिरोह का शातिर छोटू रंगेहाथ गिरफ्तार
मधुपुर : मछुवाटांड़ में सागर यादव के घर में घुस कर लूटपाट करने के क्रम में ग्रामीणों ने छोटू पासवान उर्फ नेरू को पकड़ा जबकि उनके तीन साथी भाग निकले. छोटू समेत चार अपराधी रात को सीढ़ी लगा कर सागर यादव के घर में प्रवेश कर रहे थे. सागर के पड़ोसी कुणाल ने सभी को […]
मधुपुर : मछुवाटांड़ में सागर यादव के घर में घुस कर लूटपाट करने के क्रम में ग्रामीणों ने छोटू पासवान उर्फ नेरू को पकड़ा जबकि उनके तीन साथी भाग निकले. छोटू समेत चार अपराधी रात को सीढ़ी लगा कर सागर यादव के घर में प्रवेश कर रहे थे. सागर के पड़ोसी कुणाल ने सभी को सीढ़ी लगा कर सागर के घर में घुसते हुए देख लिया. इसके बाद उन्होंने हो हल्ला कर सभी को सूचना दी.
ग्रामीणों ने मिल कर छोटू पासवान को पकड़ लिया व जम कर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पुलिस को दी. तत्काल पुलिस की गश्ती टीम मछुवाटांड़ पहुंची और ग्रामीणों के कब्जे से छोटू पासवान को हिरासत में लिया. छोटू पासवान बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के मानिकपुर गंगटी का रहने वाला है. उसके तीन अन्य साथियों की पहचान राधे पासवान, छतर पासवान व मोनू पासवान के रूप में की गयी है.
सभी एक ही गांव के रहने वाले है. छोटू के पास से लूटा गया नकद व कुछ जेवरात भी बरामद हुए हैं. इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार ने कहा कि सभी अपराधी चर्चित हाजरा गिरोह के सदस्य हैं. पकड़े गये अपराधी ने रिसीवर का नाम बताया है, जो लूटे गये जेवरात व सामान की खरीद-बिक्री करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement