21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह मंजिली इमारत की छत की कच्ची दीवार गिरी, श्रद्धालु की मौत

देवघर : तेज हवा व बारिश के दौरान लक्ष्मीपुर चौक के पास निर्माणाधीन दीवार गिरने से मधुबनी के श्रद्धालु की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य घायल हो गये, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना सोमवार दोपहर में हुई. लक्ष्मीपुर चौक के समीप निवासी दीपक कर्म्हे की छह मंजिला इमारत पर बन […]

देवघर : तेज हवा व बारिश के दौरान लक्ष्मीपुर चौक के पास निर्माणाधीन दीवार गिरने से मधुबनी के श्रद्धालु की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य घायल हो गये, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना सोमवार दोपहर में हुई. लक्ष्मीपुर चौक के समीप निवासी दीपक कर्म्हे की छह मंजिला इमारत पर बन रही पांच इंच की दीवार दो श्रद्धालुओं पर ही गिर पड़ी. घटना में बिहार अंतर्गत मधुबनी जिले के बेनीपट्टी निवासी श्रद्धालु परमेश्वर साह व विकास कुमार साह गंभीर रूप से घायल हो गये.
साथियों द्वारा दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने परमेश्वर साह (52) को मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा घायल विकास की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी. दोनों के सिर समेत शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट लगी थी.
बूंदाबांदी से बचने के लिए बस के सामने खड़े थे दोनों : बताया जाता है कि गांव से बस द्वारा 47 लोगों का जत्था एक साथ पूजा करने बाबाधाम व बासुकिनाथधाम के लिए चला था.
रविवार को बाबाधाम पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा की और वहीं बगल में अपने पंडा सुंदरमनी झा के घर पर सभी एक साथ ठहरे थे. सोमवार की सुबह सभी पूजा करने बासुकिनाथ गये. बासुकिनाथ से लौटकर बस से उतर ही रहे थे कि बूंदाबांदी के साथ हवा चलने लगी. परमेश्वर व विकास बस से उतरकर सामने खड़े हो गये. वहीं परमेश्वर की पत्नी सहित अन्य महिलाएं उतर रही थी, जिसे वे लोग देखने लगे. इसी बीच आज ही जोड़ी गयी दीपक के छह मंजिला इमारत की पांच इंच की दीवार का एक हिस्सा उन दोनों पर गिर पड़ा.
इमारत के नक्शे की होगी जांच
बाद में घटना की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार घटनास्थल पहुंचे और बाकी क्षतिग्रस्त दीवार को भी तोड़वा दिया. यह जांच करायी जा रही है कि इतनी ऊंची इमारत निगम से नक्शा पास कराकर बनवायी जा रही थी या नहीं? नगर पुलिस ने घटनास्थल सहित दीपक की इमारत की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी करायी है. उधर, सदर अस्पताल के डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी एसआइ राजबल्लभ सिंह ने मृतक परमेश्वर के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के भाई शिवकुमार साह द्वारा पुलिस को दिये बयान में कहा गया है कि दीपक समेत प्रदीप कर्म्हे व कार्तिक कर्म्हे द्वारा गलत तरीके से पांच मंजिले इमारत के ऊपर में दीवार जोड़ाई करायी जा रही थी. वहां बांस-बल्ला व लाल झंडे नहीं दिया गया था. इसी लापरवाही के वजह से दीवार गिरी, जिससे दबकर परमेश्वर साह की मौत हो गयी. नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें