Advertisement
सोनारायठाढ़ी में जमीन विवाद में मारपीट, दो साल की बच्ची की गयी जान
सोनारायठाढ़ी : खिजुरिया गांव में आपसी विवाद को लेकर गांव के ही दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस मारपीट में दो साल की बच्ची अंजनि की जान चली गयी. मारपीट को ले कर नंदकिशोर यादव ने सोनारायठाढ़ी थाना में मामला दर्ज कराया है. बताया है कि नंदकिशोर यादव खेत में हल जोत रहा […]
सोनारायठाढ़ी : खिजुरिया गांव में आपसी विवाद को लेकर गांव के ही दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस मारपीट में दो साल की बच्ची अंजनि की जान चली गयी. मारपीट को ले कर नंदकिशोर यादव ने सोनारायठाढ़ी थाना में मामला दर्ज कराया है. बताया है कि नंदकिशोर यादव खेत में हल जोत रहा था.
तभी गांव के कामदेव महतो, मुकुंद महतो, बंदी महतो, रामरेख महतो, जयराम यादव, सीरो महतो, नरेश महतो, यादो महतो, कांग्रेस महतो व घनश्याम महतो ने आकर नंदकिशोर यादव का बैल खोल दिया व उसके साथ मारपीट करने लगे. घटना की खबर सुन कर नंदकिशोर की मां बचाने आयी. मां की गोदी में नंदकिशोर की दो वर्षीय बच्ची भी थी. मारपीट के दौरान बच्ची को चोट लगी. वह दादी के हाथ से गिर गयी. इसमें घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गयी.
पुलिस ने नंदकिशोर के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छान बीन कर रही है. थाना प्रभारी मरियानुस खालको ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा था. खेत जोतने को लेकर विवाद हुआ. मारपीट के दौरान दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement