- बरहरवा के तियोटोला निवासी मो अली (60) की मौत लकड़ी काटने के क्रम में हो गयी
- पालोजोरी के पथरघटिया निवासी रहिना बीवी की मौत उसके ससुराल मसलिया के धवाडंगाल में हो गयी
- सोनारायठाढ़ी के दसमरिया की सहिया साथी गोमती देवी की भी मौत ठनका से हो गयी
- गुमला में बच्चे की मौत, दो घर जले, पेड़ में लगी आग
- गढ़वा में महिला व बच्ची की मौत
Advertisement
झारखंड में वज्रपात से छह की मौत, कई झुलसे
देवघर/रांची : झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गयी. बरहरवा में लकड़ी काटने के क्रम में तियोटोला निवासी मो अली (60) की मौत हो गयी. सोनारायठाढ़ी के दसमरिया की सहिया साथी गोमती देवी (45) की मौत ठनका गिरने से हो गयी. गुमला में बच्चे की […]
देवघर/रांची : झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गयी. बरहरवा में लकड़ी काटने के क्रम में तियोटोला निवासी मो अली (60) की मौत हो गयी. सोनारायठाढ़ी के दसमरिया की सहिया साथी गोमती देवी (45) की मौत ठनका गिरने से हो गयी. गुमला में बच्चे की मौत हो गयी.
वहीं गढ़वा के वंशीधरनगर में महिला और धुरकी में बच्ची की मौत हो गयी. गढ़वा के वंशीधर नगर में बीरबल ग्राम निवासी जितेंद्र साहू की पत्नी लीलावती देवी की मौत हो गयी. वहीं धुरकी के सोनडीहा गांव निवासी लाला पासवान की पुत्री आरती कुमारी की मौत हो गयी. वहीं पालोजोरी थाना क्षेत्र के पथरघटिया गांव निवासी इब्राहिम अंसारी की बेटी रहिना बीबी की उसके ससुराल मसलिया थाना क्षेत्र के धवाडंगाल में वज्रपात से मौत हो गयी.
रहिना अपने बच्चों के साथ ससुराल में थी तभी जोरदार बिजली कड़की व वज्रपात से वह बेहोश हो गयी. घरवाले उसे इलाज के लिए पालोजोरी लाये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की दो छोटी-छोटी बच्ची है. इधर, बसबुटिया पंचायत के कुसुमडीह गांव में वज्रपात से अफरूद्दीन मियां के दो बेटे 13 वर्षीय हसमुद्दीन अंसारी व 11 वर्षीय अबुबकर के अलावा 70 वर्षीय वृद्ध नियामत मियां गंभीर रूप से घायल हो गये. पालोजोरी सीएचसी में डॉ लियाकत अंसारी ने तीनों का इलाज किया. नियामत अंसारी को छुट्टी दे दी गयी व दोनों बच्चों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement