Advertisement
प्रावि गोपालपुर को मिला स्वच्छता सम्मान
देवघर : स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर, जसीडीह सहित राज्य के कुल पांच विद्यालयों को रांची में आयोजित समारोह में सीएम रघुवर दास व राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया. देवघर से प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर को सम्मान स्वरूप एक लाख रुपये का […]
देवघर : स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर, जसीडीह सहित राज्य के कुल पांच विद्यालयों को रांची में आयोजित समारोह में सीएम रघुवर दास व राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया. देवघर से प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर को सम्मान स्वरूप एक लाख रुपये का दिया गया.
प्राचार्यों को उनके विद्यालय में गठित बाल संसद के स्वच्छता मंत्री को भी लाना था. विद्यालय के स्वच्छता मंत्री चंदन कुमार भी प्राचार्य अरविंद राज जजवाड़े के साथ रांची गये थे. चंदन ने मुख्यमंत्री को अपने हाथों से बनाया गया मिट्टी का खूबसूरत हाथी भेंट किया. चंदन की इस कला को देख मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री भी अभिभूत रह गये. पुरस्कार के तौर पर विद्यालय परिवार की अोर से प्राचार्य श्री जेजवाड़े को एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया.कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह, जैक के चेयरमैन अरविंद प्रसाद सिंह आदि भी मौजूद थे.
अन्य सरकारी स्कूलों के लिए प्रेरणा बना विद्यालय
गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय, जसीडीह में साफ-सफाई की स्थिति, पठन-पाठन का स्तर अौर स्वच्छता के मामले में जिले में सबसे आगे है. अब यह दूसरे सरकारी स्कूलों के लिए प्रेरणा बन चुका है. प्रावि गोपालपुर के प्राचार्य अरविंद राज जजवाड़े ने बताया कि विद्यालय ने राज्यभर के उन 40 प्राइमरी, मिडिल व हाइ स्कूलों में जगह बनायी है. सर्वेक्षण में विद्यालय का स्कोर 95 में से 90 रहा है. शौचालय की तस्वीर कक्षा छह से आठ तक नैतिक शिक्षा पुस्तक में शामिल की गयी है.
विद्यालय परिसर में झारखंडी कलाकृति की झलक
प्राचार्य ने बताया अब हमारा लक्ष्य पांच सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छता प्रतियोगिता पुरस्कार पर है. उससे पहले केंद्रीय स्वच्छता टीम स्कूल का जायजा लेने के लिए जून माह में आने वाली है. इससे पहले विद्यालय की कक्षा में वाल पुट्टी व दीवारों पर झारखंड कलाकृति सोहराय पेंटिंग की झलक दिखाई देगी. स्वच्छता पुरस्कार की दौड़ में शामिल कराने में विद्यालय के शौचालय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. जिला प्रशासन की अोर से डीसी व डीएसइ का भी सहयोग मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement