Advertisement
अवैध कोयला लदे तीन ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
कहलगांव : रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी-महगामा पथ पर शनिवार की रात पुलिस ने झारखंड से आ रहे अवैध कोयला लदे तीन ट्रक जब्त किये. पुलिस ने तीनों के चालक को गिरफ्तार कर लिया. रसलपुर के थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने तीनों चालकों पर रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. गिरफ्तार चालक पीरपैंती के पसरबन्ना […]
कहलगांव : रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी-महगामा पथ पर शनिवार की रात पुलिस ने झारखंड से आ रहे अवैध कोयला लदे तीन ट्रक जब्त किये. पुलिस ने तीनों के चालक को गिरफ्तार कर लिया. रसलपुर के थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने तीनों चालकों पर रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
गिरफ्तार चालक पीरपैंती के पसरबन्ना निवासी उदय गोस्वामी व छोटू खान और बांका के रोहित यादव हैं. कागजात मांगने पर चालकों ने बताया कि रास्ते में पीरपैंती के एक जनप्रतिनिधि ने गाड़ी के कागजात लेकर अपने पास रख लिये. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक मालिकों के बारे में पता किया जा रहा है.
जमुनिया टोला मे फायरिंग के खिलाफ मशाल जुलूस
कहलगांव. जमुनिया टोला में सीआइएसएफ द्वारा की गयी मारपीट व गोलीबारी के खिलाफ रविवार की शाम विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने मशाल जुलूस निकाला. जूलुस एनटीपीसी गेट नं एक से शुरू होकर सत्कार चौक- मुरकटिया होते हुए भदेर पहुंचा. यहां से सत्कार चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ. नेताओं ने गोलीबारी में घायल हुए सुशील यादव को एनटीपीसी में स्थायी नौकरी देने, मृतक सुबोध यादव की विधवा को नौकरी देने और गोली चलाने वाले सीआइएसएफ जवान को गिरफ्तार करने की मांग की.
जुलूस में पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष बासुकीनाथ यादव, सीपीएम से श्रीनिवास मंडल, संजीव कुमार, सीपीआइ के छोटेलाल यादव, हरिमोहन मंडल, बालेश्वर गुप्ता, राजकुमार सिंह, चंदन यादव, आदि शािमल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement