18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी व बारिश से छप्पर उड़े

देवघर : शुक्रवार को आयी तेज आंधी व बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. तेज हवा की वजह से देवघर सहित मोहनपुर, देवीपुर व सारठ के ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गये. जगह-जगह पेड़ उखड़ गया. पेड़ों की टहनियां बिजली की तारों पर झूलने लगी. आसमानी बिजली की कड़क […]

देवघर : शुक्रवार को आयी तेज आंधी व बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. तेज हवा की वजह से देवघर सहित मोहनपुर, देवीपुर व सारठ के ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गये. जगह-जगह पेड़ उखड़ गया. पेड़ों की टहनियां बिजली की तारों पर झूलने लगी. आसमानी बिजली की कड़क से लोग भयभीत दिखे. करीब डेढ़ घंटे की बारिश व आंधी की वजह से सड़कों पर वाहनों का परिचालन ठहर सा गया. बारिश से बचने के लिए लोग इधर-उधर ठिकाना तलाशते नजर आये.

बजबजा रही नालियों का कचरा सड़कों पर बहने लगा. देवघर शहरी क्षेत्रों के कई गलियों व सड़कों पर पानी जमा हो गया. लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. देवघर के अधिकांश हिस्सों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी. बारिश के बाद कुछ हिस्सों में बिजली की आपूर्ति बहाल की गयी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति अब भी परेशानी का सबब बना हुआ है.

करीब डेढ़ घंटे की बारिश से बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से लोगों को मिली राहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें