देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के चकरमा गांव के पास सोमवार की शाम तेज गति से आ रही स्कार्पियो की टक्कर से पातो देवी (50) की मौत के बाद मंगलवार को परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया है. पोस्टमार्टम के बाद सुबह 10 बजे से मोहनपुर ब्लॉक के समीप लाश को बीच सड़क पर रख देवघर-गोड्डा रोड को दो घंटे तक जाम कर दिया.
इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी हुई. चूंकि सीओ को सूचना दिये जाने के बाद बावजूद मुआवजा राशि देने में विलंब किया जा रहा था. माले नेत्री गीता मंडल ने आरोप लगाया कि सीओ रश्मि लकड़ा फोन नहीं उठा रही थी. कड़ी धूप के बावजूद प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रही थी. यह प्रशासन के संवेदनहीनता है.
प्रशासन के इस रवैये से आक्रोश बढ़ता गया व जमकर नारेबाजी हुई. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. अंत में दोपहर 12 बजे सीओ द्वारा अंचल कार्यालय में पातो देवी के परिजनों को दस हजार का चेक सौंपा गया. मालूम हो कि सोमवार शाम 7:30 बजे मोहनपुर बाजार की ओर से काफी तेज गति से आ रही सफेद रंग की स्कार्पियो के धक्के से पातो देवी की मौत हो गयी. जबकि रतनी देवी घायल हो गयी. भाजपा नेता संजय गुप्ता मिस्टी ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता से मोहनपुर मध्य विद्यालय से लेकर मोहनपुर ब्लॉक तक 20 किलोमीटर प्रति घंटा गति निर्धारण करने की मांग की है. इसके लिए बोर्ड लगाया जाये. चूंकि इस बीच मोहनपुर हाट, स्कूल, प्रखंड कार्यालय व टर्निग है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.