Advertisement
आंधी में जमींदोज हुई चहारदीवारी
देवघर : मोहनपुर प्रखंड के जमरो गांव में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत के निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन की नयी दीवार रविवार सुबह आयी आंधी-बारिश में भरभराकर गिर गयी. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से पावर सब स्टेशन का कार्य कराया जा रहा है. सुबह में आयी आंधी व बारिश से […]
देवघर : मोहनपुर प्रखंड के जमरो गांव में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत के निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन की नयी दीवार रविवार सुबह आयी आंधी-बारिश में भरभराकर गिर गयी. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से पावर सब स्टेशन का कार्य कराया जा रहा है.
सुबह में आयी आंधी व बारिश से पावर सब स्टेशन के पूर्वी व पश्चिम दिशा के कई हिस्से की चहारदीवारी गिर गयी. करीब 150 फीट दीवार ढह गयी. लाखों की लागत से पावर सब स्टेशन का शिलान्यास 10 मार्च 2018 को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास द्वारा किया गया था. अब चहारदीवारी निर्माण में गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे. रविवार को जमरो गांव के विकास यादव, चंदन यादव, श्रीकांत यादव, सुरेश यादव, विजय यादव, राजू रजक आदि ने घटिया कार्य का विरोध भी किया. ग्रामीणों का आरोप है कि दीवार निर्माण में सीमेंट व ईंट मापदंड के अनुसार नहीं लगाया जा रहा था. ग्रामीणों ने इस कार्य की जांच की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement