Advertisement
सड़क पर बह रहा सुविधा केंद्र का मल भक्तों की आस्था को पहुंच रही ठेस
देवघर : बाबा मंदिर के भक्तों से बाबा मंदिर की आय में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंदिर की दान पेटी से भी लाखों रुपये निकलते हैं. इसके बाद भी भक्तों की सुविधा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. करोड़ों की लागत से बने सुविधा केंद्र का मल सड़क पर बह रहा है. भक्त […]
देवघर : बाबा मंदिर के भक्तों से बाबा मंदिर की आय में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंदिर की दान पेटी से भी लाखों रुपये निकलते हैं. इसके बाद भी भक्तों की सुविधा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. करोड़ों की लागत से बने सुविधा केंद्र का मल सड़क पर बह रहा है. भक्त मल पर पैर रख कर मंदिर परिसर जा रहे हैं.
मलमास मेला होने से देश के विभिन्न प्रांतों से भक्त बाबाधाम पहुंच रहे हैं. प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु इसी रास्ते से गुजर रहे हैं. लेकिन, मंदिर प्रबंधन को इसकी फिक्र होती नहीं दिख रही है. पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने भी इसे लेकर विरोध जताया है.
दो दिनों से सोशल मीडिया में भी लाेग नाराजगी जता रहे हैं. लोग अपनी भड़ास व नाराजगी मंदिर प्रबंधन व प्रभारी पर सोशल साइट पर निकाली. अव्यवस्था से त्रस्त होकर स्थानीय लोगों ने चंदा देकर प्राइवेट सफाई कर्मियों से गंदगी साफ करायी.
असुविधा फैला रहा बाबा मंदिर का सुविधा केंद्र
पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने कहा कि मंदिर प्रशासन का केवल आमदनी पर ध्यान है. पाठक धर्मशाला को तोड़ कर बड़ा भवन बना दिया है. इसका नाम सुविधा केंद्र रखा गया है.
लेकिन यह असुविधा का केंद्र बनता जा रहा है. टंकी भी सही तरीके से नहीं बनी है. टंकी का मल-मूत्र सड़क पर बह रहा है और प्रभारी मंदिर में पैसा गिनने के लिए तीन सहायक प्रभारी बना दिये हैं. लेकिन, सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. गंदगी की तस्वीर डीसी को भेजे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement