देवघर : नगर निगम के एक दर्जन पार्षद व उनके प्रतिनिधि शुक्रवार को सीइओ संजय कुमार सिंह से मिले तथा शुक्रवार को निकले टेंडर में भेदभावपूर्ण बताया. पार्षदों ने कहा कि कुछ वार्डों में एक करोड़ से अधिक का टेंडर निकला गया है, जबकि कुछ वार्डों में 40 लाख से कम का टेंडर निकला है. पार्षदों ने कहा कि उनलोगों की आशंका सही साबित हुई.
उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए निगम में तालाबंदी करने की बात कही. सीइओ ने बताया कि हर वार्ड में समान रूप से विकास होगा. अधीक्षण अभियंता 24 तक छुट्टी पर गये हैं. उनके आने के बाद शेष वार्डों में भी टेंडर निकाला जायेगा. इसके बाद पार्षद शांत हुए. सीइओ से मिलने वाले पार्षदों में रवि राउत, बिहारी महतो, आशीष झा उर्फ कन्हैया, राम कृष्ण प्रसाद, कार्तिक यादव, दिनेश यादव, पार्षद प्रतिनिधि अनुज कुमार, पार्षद प्रतिनिधि हरि चरण मिश्र आदि शामिल हैं.