चितरा : टेढ़ीचौक, बाउरीपाड़ा व क्वारी रोड के बगल बसे लोगों ने दोबारा सही तरीके से मापी कर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि डीसी के निर्देश के बाद भी भू-अर्जन विभाग मापी नहीं कर रही है. एसपी माईंस चितरा के लिए अधिग्रहित भूमि पर छूटी हुए संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कर मूल्यांकन प्रतिवेदन सौंपने का आदेश दिया गया था. 25 मई 17 को कृषि मंत्री रणधीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक में भी यह निर्णय लिया गया था.
लेकिन भू-अर्जन विभाग मनमाने तरीके से मापी कर रही है. साथ ही टेढ़ीचौक, बाउरीपाड़ा व क्वारी रोड की मापी नहीं करायी जा रही है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कोलियरी में ब्लास्टिंग के कारण लोगों के घर हिलते हैं. इसलिए जल्द मापी कर दूसरी जगह बसाया जाये. ग्रामीण अरुण कुमार मंडल, मुमताज भांड़, विदेशी भांड़, सलीम भांड, कलीम भांड़, प्रेम आंनद, संतोष गोस्वामी, विपिन वर्णवाल, शिबू बाउरी, लट्टू बाउरी, शंकर बाउरी, गुंजो बाउरी, गुठू दास आदि ने विभाग से इस मामले में पहल करने की मांग की गयी.