देवघर : नैयाडीह में बसाये जाने वाले देवघर एयरपोर्ट के 529 विस्थापितों को गाय पालन की योजना से जोड़ कर रोजगार देने की तैयारी चल रही है. नाबार्ड ने विस्थापित परिवारों का सर्वे शुरू किया है, इसमें वैसे परिवारों को शामिल किया जायेगा, जो गाय पालन व फूलों की खेती करने को इच्छुक हैं. राष्ट्रीय पशुधन कार्यक्रम के तहत नाबार्ड से अनुदान पर विस्थापितों को गाय मुहैया करायी जायेगी. साथ ही दूध की खपत के लिए मार्केट भी उपलब्ध कराया जायेगा. नाबार्ड से विस्थापितों को गाय पालन के लिए तकनीक आधारित प्रशिक्षण दिया जायेगा. उसके बाद कलस्टर स्तर पर अनुदान पर गाय दी जायेगी. दूध की खपत के लिए झारखंड मिल्क फेडरेशन द्वारा नैयाडीह में ही दूध कलेक्शन सेंटर खोला जायेगा. इसमें विस्थापित उचित दर पर दूध इस कलेक्शन सेंटर में देंगे.
गाय पालन से जुड़ेंगे एयरपोर्ट के विस्थापित
देवघर : नैयाडीह में बसाये जाने वाले देवघर एयरपोर्ट के 529 विस्थापितों को गाय पालन की योजना से जोड़ कर रोजगार देने की तैयारी चल रही है. नाबार्ड ने विस्थापित परिवारों का सर्वे शुरू किया है, इसमें वैसे परिवारों को शामिल किया जायेगा, जो गाय पालन व फूलों की खेती करने को इच्छुक हैं. राष्ट्रीय […]
फूलों की खेती में भी अनुदान
नाबार्ड के डीडीएम बैद्यनाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि गाय पालन योजना के सर्वे का काम एक सप्ताह में पूरा कर प्रस्ताव मुख्यालय भेजी जायेगी, स्वीकृति मिलने के बाद राष्ट्रीय पशुधन कार्यक्रम के तहत विस्थापितों को गाय दी जायेगी. नैयाडीह में पर्याप्त जमीन भी है, इसलिए देवघर में मार्केट में डिमांड के अनुसार नैयाडीह में फूलों की खेती नाबार्ड के माध्यम से शुरू करने की योजना है, फूलों की खेती से एयरपोर्ट के विस्थापितों को जोड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement