18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कवि टैगोर को दी गयी श्रद्धांजलि

मधुपुर : साधुसंग लाल कोठी परिसर में झारखंड बंगाली समिति के तत्वावधान में विश्व कवि रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन नप अध्यक्षा लतिका मुर्मू व उपाध्यक्ष जियाउल हक ने किया. इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. समिति की ओर से […]

मधुपुर : साधुसंग लाल कोठी परिसर में झारखंड बंगाली समिति के तत्वावधान में विश्व कवि रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन नप अध्यक्षा लतिका मुर्मू व उपाध्यक्ष जियाउल हक ने किया. इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
समिति की ओर से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें चुन कर सम्मान दिया है. वे जातिवाद व भेदभाव से ऊपर उठकर शहर का विकास करने में तत्पर रहेंगी. उपाध्यक्ष जियाउल ने कहा कि रवींद्र नाथ मधुपुर से भी जुड़े हैं. उनकी कई रचनायें आज भी इस क्षेत्र का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मौके पर डॉ आशीष कुमार सिन्हा, विद्रोह मित्रा, ननीगोपाल दास, शिव शंकर घोष, दीपू, लखी रानी दास, नुपुर सुर, अनीता, माया गांगुली, सिम्मी दत्ता, इंद्रमणि आदि मौजूद थे.
विद्यालय में मनायी गयी कवि गुरु की जयंती
मधुपुर : नालंदा एकेडमी में बुधवार को रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें रवींद्र नाथ टैगोर से संबंधित गीत व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय के सत्र 2017-18 में जिन छात्रों ने अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें विद्यालय के चेयरमैन राम प्यारे राम के ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को रविंद्र नाथ टैगोर के जीवन से सीख लेने का आह्वान किया. कहा कि कवि गुरु विश्व स्तर पर जाने जाते हैं.विद्यालय के सभी शिक्षक समेत छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें