30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हजार बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

देवघर : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत शहर के अपर बिलासी मुहल्ले में प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का उद्घाटन शनिवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास ने किया. नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) व सूर्या स्किल्स संस्थान के तत्वावधान में इस स्किल डेवलपमेंट सेंटर में नि:शुल्क रोजगार आधारित व लघु व्यावसायिक […]

देवघर : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत शहर के अपर बिलासी मुहल्ले में प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का उद्घाटन शनिवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास ने किया. नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) व सूर्या स्किल्स संस्थान के तत्वावधान में इस स्किल डेवलपमेंट सेंटर में नि:शुल्क रोजगार आधारित व लघु व्यावसायिक प्रशिक्षण युवक व युवतियों को दिया जायेगा.
90 दिनों के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में सेल्स एसोसिएट, क्राफ्ट बैकर, मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्नीशियन, सोलर पीवी इन्सटॉलर(सूर्या मित्र) व प्लंबर जेनरल की ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग सेंटर में आधुनिक सुसज्जित लैब, अनुभवी एवं योग्य प्रशिक्षक, पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लासेस, डिजिटल क्लास रूम, रोजगार में सहायता समेत भारत सरकार से प्रमाण पत्र की सुविधा है. ट्रेनिंग में दाखिला के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, चार पासपोर्ट फोटो, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी आवश्यक है. इस अवसर पर सूर्या स्किल्स के निदेशक सुमित कुमार, मैनेजर संदीप पाटिल आदि थे.
ट्रेनिंग के साथ रोजगार के भी अवसर : निशिकांत
सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि देश के 267 जिले में एक साथ पीएम कौशल विकास केंद्र का आज उद्घाटन हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी का एक विजन है कि गांव के गरीब, पिछड़े, एससी व एसटी के युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार मुहैया करायी जाये.
बेरोजगारों के लिए बेहतर अवसर: नारायण
विधायक नारायण दास ने कहा कि पीएम ने देश के गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी है, स्किल डेवलपमेंट भी इसका महत्वपूर्ण पार्ट है. स्किल डेवलपमेंट में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए यह बेहतर अवसर है. प्रशिक्षण से युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें