Advertisement
देवघर : 146 प्रोजेक्ट का सीएम करेंगे शिलान्यास, 2712.98 करोड़ का होगा निवेश
देवघर : जसीडीह स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कुमैठा में 27 अप्रैल को मोमेंटम झारखंड फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न जिलों के लिए 2712.98 करोड़ के 146 प्रोजेक्ट का एमओयू कर शिलान्यास करेंगे. इन प्राेजेक्ट के माध्यम से 10,662 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. सिर्फ […]
देवघर : जसीडीह स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कुमैठा में 27 अप्रैल को मोमेंटम झारखंड फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न जिलों के लिए 2712.98 करोड़ के 146 प्रोजेक्ट का एमओयू कर शिलान्यास करेंगे.
इन प्राेजेक्ट के माध्यम से 10,662 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. सिर्फ देवघर में 17 प्रोजेक्ट के लिए 37.24 करोड़ का इंवेस्टमेंट किया जायेगा तथा 332 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. यह जानकारी डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कुमैठा में प्रेसवार्ता के दौरान दी. डीसी ने बताया कि रांची में आयोजित प्रथम मोमेंटम झारखंड में 710 करोड़ के 21 प्रोजेक्ट, जमशेदपुर में आयोजित सेकेंड ग्राउंड ब्रेकिंग के माध्यम से 2184 करोड़ के 74 प्रोजेक्ट तथा दिसंबर 2017 में बोकारो में हुए कार्यक्रम में 3375 करोड़ के 105 प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया था.
मोमेंटम झारखंड के माध्यम से अबतक 8700 करोड़ रुपये से अधिक पूंजी का निवेश हुआ है. 50 हजार से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष तथा 1.50 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजित होगा. कार्यक्रम में जिले के सभी औद्योगिक, व्यापारिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. संताल परगना के दुमका, देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, जामताड़ा जिले के अलावा बोकारो व धनबाद जिले के सभी औद्योगिक संगठनों, चेंबर्स ऑफ कॉमर्स को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
डीसी ने कहा कि उद्योग विभाग के निदेशक के रवि कुमार द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया गया. उन्होंने कहा कि नये उद्योगों लगाये जाने से स्थानीय युवकों व युवतियों को रोजगार उपलब्ध होगा. इससे झारखंड के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है. कार्यक्रम स्थल पर पानी का टैंकर सहित मोबाइल टॉयलेट, अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी. प्रेसवार्ता में एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, डीपीआरओ रवि कुमार, एसडीपीओ दीपक पांडेय आदि उपस्थित थे.
नयी टेक्नोलॉजी के साथ टेक्निकल इंडस्ट्रीज की होगी स्थापना
डीसी ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का मूल उद्देश्य नये व भावी उद्यमियों को औद्योगिकीकरण के बारे में जागरूक करना तथा उन्हें उद्योग के लिए प्रोत्साहित करना है. नयी टेक्नोलॉजी आयेगी. अधिक से अधिक टेक्निकल इंडस्ट्रीज की स्थापना होगी. इससे बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना संभव हो पायेगा. इसके लिए सूबे की सरकार लगातार प्रयासरत है.
उद्यमियों को लाइसेंस आदि प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके लिए हर संभव सहयोग किया जायेगा. उद्यमियों को जमीन, ऋण आदि से संबंधित जो भी समस्याएं आयेगी. उसका निराकरण किया जायेगा, ताकि सरकार व उद्यमियों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement