मधुपुर: थाना क्षेत्र में छेड़खानी का मामला थमता नहीं दिख रहा है. सड़क पर महिलाओं का चलना मुश्किल हो गया है. मनचलों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि बुधवार को स्कूटी से जा रही एक शिक्षिका को रोक कर दुपट्टा छीन लिया. ऐसे में सवाल उठता है कि मधुपुर में पुलिस कहां है. पुलिस कहती है गश्ती करते हैं. अब जब गश्ती होती है तो ऐसी घटनाएं कैसे घट रही है. ज्ञात हो कि पूर्व में भी स्कूली छात्रओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं घट चुकी है.
घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों द्वारा गश्ती बढ़ाने व चौक-चौराहों समेत संस्थानों के आसपास पुलिस जवान प्रतिनियुक्त करने की मांग की गयी. बावजूद इसके स्थानीय पुलिस द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना यह दर्शाता है कि महिलाओं की सुरक्षा के मामले में कितनी संवेदनहीन बनी है. बुधवार को भी थाना क्षेत्र में छेड़खानी के दो मामले सामने आये.
दोनों ही घटना दिन की है. दिन-दोपहर में यदि सड़कों पर ऐसी घटनाएं घट रही है तो ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा पर यह एक बड़ा सवाल है. दोनों ही मामले में पीड़िता द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. अब देखना है आखिर कितनी घटनाओं के बाद मधुपुर पुलिस जागती है व महिला सुरक्षा के प्रति सजग होती है. पुलिस को इसे संजीदगी से सोचना चाहिए.