21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शो-रूम में लगी आग, लाखों की क्षति

देवघर : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग स्थित टेकरीवाल महिंद्रा शो-रूम में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे मोबिल, टायर आदि सामान जल कर राख हो गया तथा लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है. आग लगते ही अफरातफरी मच गयी. शो-रूम के कुछ कर्मियों ने हिम्मत दिखा कर आग बुझाने का […]

देवघर : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग स्थित टेकरीवाल महिंद्रा शो-रूम में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे मोबिल, टायर आदि सामान जल कर राख हो गया तथा लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है. आग लगते ही अफरातफरी मच गयी. शो-रूम के कुछ कर्मियों ने हिम्मत दिखा कर आग बुझाने का प्रयास किया. इसकी सूचना पाकर दो दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी भी पहुंचे. सभी ने मिल कर आग बुझाया.
इधर, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, रिखिया थाना के एएसआइ आरबी सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे व जायजा लिया. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बताया कि शो-रूम के सर्विस सेंटर में आग लगी थी, जिससे मोबिल, टायर आदि सामान जलकर राख हो गये. अगर अग्निशमन विभाग के कर्मी दमकल लेकर समय पर नहीं पहुंचते, तो उस जगह पर बड़ा हादसा हो सकता था. शो-रूम के पश्चिम में जिधर आग लगी थी, वहीं बगल में दो पेट्रोल पंप है. टायर व मोबिल में आग तेजी से फैल रही थी, वहां आसपास बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन कर्मचारियाें व अन्य लोगों की सूझ-बूझ व हिम्मत से एक बड़ी घटना टल गयी.
आग से निबटने की नहीं है मुकम्मल व्यवस्था
अग्निशमन प्रभारी पदाधिकारी भगवान ओझा ने बताया कि उक्त शोरूम में आग से निबटने की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. अग्निशमन विभाग से कोई एनओसी नहीं ली गयी है और वैधानिक उपकरण भी वहां नहीं लगे हैं. कैसे आग लगी, इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है. वहीं कितने की क्षति हुई, इस संबंध में विभाग को जानकारी भी नहीं मुहैया करायी गयी है. अभी रांची में हैं, मंगलवार को आकर स्थल निरीक्षण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें