18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य की समृद्धि में एक अहम कड़ी मोमेंटम झारखंड

देवघर : 27 अप्रैल को कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले मोमेंटम झारखंड फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह की तैयारी का जायजा लेने सोमवार को उद्योग विभाग के निदेशक के रवि कुमार देवघर पहुंचे. निदेशक ने टीम के साथ कुमैठा स्टेडियम का जायजा लिया.निदेशक ने कहा कि मोमेंटम झारखंड फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह देवघर की पावन […]

देवघर : 27 अप्रैल को कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले मोमेंटम झारखंड फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह की तैयारी का जायजा लेने सोमवार को उद्योग विभाग के निदेशक के रवि कुमार देवघर पहुंचे. निदेशक ने टीम के साथ कुमैठा स्टेडियम का जायजा लिया.निदेशक ने कहा कि मोमेंटम झारखंड फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह देवघर की पावन धरती पर की जा रही है.
जिला के साथ-साथ पूरे संताल परगना के लिए गौरव की बात है. कार्यक्रम में अनेकों छोटे-बड़े उद्योगपति शामिल होंगे. समारोह झारखंड की धरती को समृद्ध करने में अपनी बड़ी भूमिका निभायेगा. उन्होंने मेहमानों व आगंतुकों के लिए की जाने वाली पार्किंग व्यवस्था, विधि-व्यवस्था आदि का स्वयं जायजा लिया. निदेशक ने डीसी देवघर राहुल कुमार सिन्हा को तैयारी संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीसी ने जिले के अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को कार्यक्रम के आवश्यक प्रचार-प्रसार एवं फ्लेक्स, होर्डिंग्स आदि लगाने का निर्देश दिया. डीआइसी के जीएम को समारोह से संबंधित अन्य तैयारियों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर उपविकास आयुक्त सुशांत गौरव, अपर समाहर्ता अंजनी कुमार दुबे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, डीआइसी के जीएम दिलीप कुमार शर्मा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें