Advertisement
दीपू हत्याकांड: परिजनों के साथ ग्रामीणों ने कुंडा थाना घेरा
देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के दासडीह भदवारी गांव निवासी दीपू दास हत्याकांड में अब तक पुलिस द्वारा कोई सुराग नहीं खोज पाने से नाराज परिजन ग्रामीण महिला-पुरुषों के साथ गुरुवार को थाना पहुंचे. थाने में केस के आइओ से पूछा कि अब तक क्या किया गया है मामले में? आइओ ने इन सभी को […]
देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के दासडीह भदवारी गांव निवासी दीपू दास हत्याकांड में अब तक पुलिस द्वारा कोई सुराग नहीं खोज पाने से नाराज परिजन ग्रामीण महिला-पुरुषों के साथ गुरुवार को थाना पहुंचे. थाने में केस के आइओ से पूछा कि अब तक क्या किया गया है मामले में? आइओ ने इन सभी को समझाने की कोशिश की.
इस दौरान एकमत होकर सबों ने कहा कि क्यों नहीं वे लोग एसपी से मिलेंगे. नाराज ग्रामीणों ने कहा कि रात को बच्चे भी घर से निकलने के पहले सोचते हैं. ऐसे में अगर पुलिस न्याय नहीं दिलायेगी, तो वे सभी न्याय के लिये कहां-कहां भटकेंगे. काफी प्रयास के बाद आइओ कुंडा थाने के एएसइ मदन चौधरी ने ग्रामीणों को समझाकर वापस किया.
दीपू का शव सात अप्रैल को घर के पीछे मिला था. घटना को लेकर मृतक की पत्नी उर्मिला देवी ने पड़ोस के ज्योतिन दास, विवेक दास, शेखर दास, मुनिया देवी व उर्मिला देवी के खिलाफ पति की गला दबाकर हत्या की एफआइआर दर्ज करायी है. तीन-चार दिन पूर्व बच्चे-बच्चे के बीच झंझट हुआ था. इसके बाद आरोपितों ने घर आकर उनलाेगों को जान मारने की धमकी दी थी.
दीपू घर के बाहर आंगन में सो रहा था. देर रात में उर्मिला बाहर निकली तो पति को बिस्तर से गायब पाया. खोजबीन के क्रम में अहले सुबह पांच बजे घर के पीछे पलास पेड़ के नीचे दीपू को मृत देखा.पुलिस की छानबीन में दीपू के गर्दन व दाहिनी कनपट्टी पर काला दाग पाया गया था. पुलिस ने बताया कि दीपू की गर्दन दबा कर हत्या की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement