बोआरीजोर : प्रखंड क्षेत्र के डकैता गांव में बुधवार को पूर्व जिला परिषद सदस्य नीलमणि मुर्मू के आवास पर झारखंड विकास मोर्चा की बैठक आयोजित हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता झाविमो नेता सूर्यनारायण हांसदा ने की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती पर ध्यान दें. हर बूथ को जीतने का संकल्प लें. बूथ कमेटी को पूरी तरह से मजबूत रखें तथा ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हो, उनकी समस्या का समाधान कराने की कोशिश करें.
उन्होंने कहा कि ललमटिया से बोआरीजोर जाने वाली मुख्य सड़क को बसडीहा गांव के पास राजमहल परियोजना द्वारा काट दी गयी है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परियोजना को जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराना चाहिए. मौके पर प्रेम कुमार, महादेव, प्रभास कुमार, राजेश कुमार, अनवर अंसारी आदि उपस्थित थे.