21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मंत्री ने घघरजोर में दलित के घर बितायी रात

सारठ : प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार न्याय दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने दलित गांव घघरजोर में रात्रि विश्राम किया. मंत्री रात 10 बजे गांव पहुंचे. वहां सबसे पहले बाबा साहेब डॉ आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से गांव आने के लिए […]

सारठ : प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार न्याय दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने दलित गांव घघरजोर में रात्रि विश्राम किया. मंत्री रात 10 बजे गांव पहुंचे. वहां सबसे पहले बाबा साहेब डॉ आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से गांव आने के लिए पक्की सड़क नहीं है.
वन विभाग की जमीन के कारण परेशानी हुई. अनापत्ति मिल चुकी है. उबिया से घघरजोर 1.10 किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण होगा. गांव के विकास के लिए तालाब, डीप बोरिंग, चापानल, ट्रांसफॉर्मर, चेकडैम आदि विकास योजनाओं का निर्माण कराया गया है. कहा कि वे दलितों के अधिकार के लिए हमेशा आगे रहेंगे. पूरे क्षेत्र में 21 गांवों में बाबा साहेब के स्मारक व शेड का निर्माण कराया गया है. मंत्री का ग्रामीणों ने माला पहना कर स्वागत किया. मंत्री ने गांव के दलितों व बुजुर्गों का पैर छू कर आशीर्वाद लिया.
दलितों के साथ खाया खाना
पंचायत की दलित मुखिया कंचन देवी व संजय मेहरा के घर कृषि मंत्री ने रात में एक साथ जमीन पर बैठ कर खाना खाया. खाने पर मंत्री के साथ सेवा निवृत्त दारोगा चौधरी मेहरा, अलुवारा मुखिया जयदेव मेहरा, नवादा मुखिया पति संजय मेहरा, पथरडडा मुखिया पति रामू मेहरा, नवादा के पूर्व मुखिया पलटन मेहरा, मंगल मेहरा, प्रमोद मेहरा,संजय मेहरा, जनता मिर्धा, विष्णु राय,अब्दुल मतीन, मौलाना अली अशरफ साथ थे.
चारपाई पर सोये मंत्री
मंत्री के सोने के लिए एक कमरे में दीवान, एलसीड, व पानी पीने के लिए आरओ लगाया गया था, लेकिन कृषि मंत्री ने कमरे में सोने से इन्कार कर दिया. मंत्री ने दो मंजिले भवन की छत पर चारपाई लगा कर सोये. वही उनके साथ आये कार्यकर्ताओं के सोने के लिए दरी बिछायी गयी. इससे पूर्व आयोजित चौपाल में मंत्री ने योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों दी. कहा कि आने वाले समय मे‍ं सारठ मे‍ं विकास दिखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें