Advertisement
आंबेडकर पुस्तकालय को तोहफा, मिला वाइफाइ
देवघर : आंबेडकर चौक स्थित डाॅ भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय में बाबा साहेब की 127वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर पुस्तकालय के प्रथम तल तथा वाई-फाई का उद्घाटन सांसद डॉ निशिकांत दुबे, जबकि पुस्तकालय के द्वितीय तल के निर्माण कार्य का शिलान्यास देवघर विधायक नारायण दास ने किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री कृष्णानंद […]
देवघर : आंबेडकर चौक स्थित डाॅ भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय में बाबा साहेब की 127वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर पुस्तकालय के प्रथम तल तथा वाई-फाई का उद्घाटन सांसद डॉ निशिकांत दुबे, जबकि पुस्तकालय के द्वितीय तल के निर्माण कार्य का शिलान्यास देवघर विधायक नारायण दास ने किया.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा, पूर्व आइएएस कृष्ण कुमार दास आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में बालक बबलू ने डाॅ आंबेडकर पर रचित वीर रस कविता सुना कर सभी का मन मोह लिया. वहीं पुस्तकालय संचालन कमेटी की ओर से पुस्तकालय के विकास में सराहनीय भूमिका निभानेवाले देवघर के पूर्व एसडीओ सुधीर गुप्ता को ज्योतिबा फुले पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर अतिथियों सहित पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व विधायक कामेश्वर दास, राज किशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव, दिलीप महथा, महेश राय, कृष्णा यादव, विपिन मिश्रा, सुमन पंडित, विनोद वर्मा आदि ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मंच संचालन महेश प्रसाद लंकेश ने व धन्यवाद ज्ञापन रामदेव दास ने किया.
ये थे मौजूद
कार्यक्रम में एसडी मिश्रा, संजय यादव, अरुण गुटगुटिया, दीपू गैवाल, वीरेंद्र सिंह, देवता पांडेय, सूरज झा, रंजन महथा, मिथुन महथा आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधीर गुप्ता, अतिकुर्र रहमान, नंद लाल पंडित, राजू पासवान, बुद्धन बौद्ध, आशा देवी, मनोज कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
आरक्षण मदन मोहन मालवीय की देन: डॉ निशिकांत दुबे
मुख्य अतिथि सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जीवनी व योगदान पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि डाॅ आंबेडकर को आगे बढ़ाने में दूसरे समाज के लोगों का योगदान रहा. उस समय कोई स्कॉलरशिप नहीं था. राजा गायकवाड़ ने प्रतिभा की पहचान करने के बाद अपने पैसे से पढ़ाई करने अमेरिका व लंदन भेजा. आरक्षण मदन मोहन मालवीय की देन है. उन्होंने आरक्षण देकर देश को टुकड़े होने से बचा लिया. मुसलिमों के अलग देश पाकिस्तान की मांग के समय ही दलितों ने भी अलग देश की मांग कर रखी थी. देश में डाॅ आंबेडकर सहित दलितों के तीनों सर्वमान्य नेता चुप हो गये. आखिर में मदन मोहन मालवीय ने ही रास्ता निकाला.
उन्होंने 23 सितंबर 1932 में आरक्षण का रास्ता देकर दलितों को शांत कराया. इसके बाद ही बाबा मंदिर में दलितों का प्रवेश कार्यक्रम रखा गया था. आरक्षण उसी समय से है. आज देश के सर्वोच्च पद पर दलित का बेटा हैं. यह संविधान की ही खासियत है. सांसद ने छात्रों को पढ़ाई पर जोर देने की सलाह दी. इससे छुआछूत व जात-पात की समस्या स्वत: दूर हो जायेगी. प्रतियोगिता एक-दूसरे से आगे बढ़ने के लिए होना चाहिए.
विधायक ने कहा
विधायक नारायण दास ने कहा कि बाबा साहेब ने अपनी क्षमता से राष्ट्र के लिए बहुत कुछ किया. उन्होंने विनम्र भाव से देश की दिशा बदल दी. यह संयोग ही है कि बाबू जगजीवन राम कभी चुनाव हारे नहीं और बाबा साहेब आंबेडकर कभी चुनाव जीते नहीं. बावजूद आज सारी पार्टियां बाबा के नाम पर रोटियां सेंक रही है. उन्होंने सांसद से आग्रह किया कि जात-पात दूर करने के लिए संसद में आवाज उठाये तथा अंतरजातीय विवाह करनेवाले को सरकारी नौकरी मिले.
पूर्व मंत्री ने कहा
पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने कहा कि रामायण, महाभारत दोनों ग्रंथ के रचयिता दलित थे. दोनों सर्वमान्य ग्रंथ है. हमारी संस्कृति उदारवादी रही है. यह सकुंचित विचारधारा की ओर बढ़ रही है. उन्होंने डाॅ आंबेडकर के संघर्ष शब्द को परिभाषित किया. इसी से समाज को नयी गति मिल सकती है. इसे आगे ले जाकर राष्ट्र को सशक्त किया जा सकता है. उन्होंने पुस्तकालय को आगे बढ़ाने के लिए सांसद व पुस्तकालय समिति को भी मंच उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया.
इन्होंने भी कहा
पूर्व आइएएस कृष्ण कुमार दास ने कहा कि आज के समय में देश के महापुरुषों को भी जातियों में बांट दिया गया है. ऐसा नहीं होना चाहिए. महापुरुष किसी जाति व क्षेत्र से बंधे नहीं हैं. उन्होंने पुस्तकालय संचालन समिति की भी तारीफ की.पूर्व विधायक पप्पू यादव ने कहा कि बाबा नगरी में दुनिया से लोग आ रहे हैं. यहां अंदर से सब कुछ ठीक नहीं है. एक ही काम बार-बार होता है. हम टैक्स देते हैं, आॅफिसर कमाई कर रहा है. सांसद को समस्याओं को देखना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement