देवघर/गोड्डा/दुमका : संसद में सदन न चलने देने तथा विकास में विपक्ष द्वारा अवरोध पैदा किये जाने के खिलाफ भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने गोड्डा, दुमका व देवघर जिला मुख्यालय में उपवास कार्यक्रम शामिल हुए. केंद्र की योजनाओं का बखान किया व इसका लाभ लोगों तक पहुंचाने की बात कही. दुमका में पत्रकारों से कहा कि 17 अप्रैल के बाद देवघर से सीधा दुमका होते हुए रामपुरहाट तक की ट्रेन शुरू हो जायेगी. इसका विस्तार हावड़ा तक होने की भी उन्होंने संभावना जतायी है.
उनके प्रयास से लगातार इस इलाके में रेलवे के अधिकारी पहुंच रहे हैं. 17 को रेलवे बोर्ड की बैठक होगी और इस बैठक में दुमका सहित यह इलाका फोकस में रहेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सड़कें बन रही हैं, विकास को गति मिल रही है, उसका दुमका एक उदाहरण है. इससे विपक्ष तिलमिलाये हुए हैं. यहां की स्थायी विधायक डॉ लोइस मरांडी के मंत्री बनने के बाद विकास की गति तेज हुई है. डॉ दुबे ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.