देवघर : केंद्र सरकार की डेयरी उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत नाबार्ड 25 फीसदी अनुदान में दो से 10 गाय देगा. इच्छुक व्यक्ति बैंक से संपर्क कर दो से दस गाय तक का लोन प्राप्त करने के बाद बैंक के माध्यम से नाबार्ड से अनुदान की राशि प्राप्त कर सकते हैं. चालू वित्तीय वर्ष में नाबार्ड ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है.
जल्द ही बैंकर्स के साथ बैठक कर नाबार्ड के अधिकारी ऋण व अनुदान से संबंधित सलाह देंगे. पिछले वित्तीय वर्ष में देवघर जिले में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत 25 फीसदी अनुदान पर 70 लाभुकों गाय दिया गया था. नाबार्ड के डीडीएम बैद्यनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि इस योजना में जितना ऋण बैंक स्वीकृत करेगी, उसमें 25 फीसदी अनुदान लाभुक को दी जायेगी. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक व्यक्ति सीधे बैंक से संपर्क करेंगे व बैंक अगर ऋण देने को तैयार हो जायेगी तो उन्हें बैंक से ही फॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा.
लाभुक को ऋण की पहली किस्त की राशि मुहैया कराये जाने के बाद बैंक सब्सिडी का पैसा प्राप्त करने के लिए नाबार्ड के वेबसाइट में आवेदन देगी. उसके बाद जांच-पड़ताल कर नाबार्ड बैंक के माध्यम से अनुदान की राशि देगी. डीडीएम ने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक व्यक्ति बैंकों से संपर्क कर इसी माह से शुरू कर सकते हैं. मई में लक्ष्य मिलते ही योजना पर काम चालू हो जायेगा.