15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी कट्टा, जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने दबोचा

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव से पुलिस ने सूचना पर देसी कट्टा के साथ एक जिंदा कारतूस व तीन खोखा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सारठ थाना क्षेत्र के फुलचुआं गांव निवासी राजेश दास की शादी राजाडीह गांव निवासी पैंतर दास की बेटी […]

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव से पुलिस ने सूचना पर देसी कट्टा के साथ एक जिंदा कारतूस व तीन खोखा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सारठ थाना क्षेत्र के फुलचुआं गांव निवासी राजेश दास की शादी राजाडीह गांव निवासी पैंतर दास की बेटी से दस साल पूर्व हुई थी.

शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच काफी दिनों से अनबन चल रहा था. जिस कारण पत्नी मायके में रहती थी. विवाहिता अपने जीवन यापन के लिये दो माह पूर्व से भागलपुर में किसी निजी क्लीनिक में काम कर रही थी. जिससे पति ने कई बार काम छोड़ने को कहा, लेकिन पति की बात नहीं मानने पर दोनों के बीच नोकझोंक चल रही थी.

बुधवार की सुबह राजेश पत्नी को ससुराल जाने की बात कहा लेकिन पत्नी राजी नहीं हुई. जिस कारण दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी. इसी बात को लेकर राजेश ने रिवाल्वर दिखाकर जान मारने की धमकी दी. घटना की सूचना पत्नी ने जसीडीह थाने को दे दी. सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित करवाई कर एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस व तीन खोखा के साथ उसे गिरफ्तार किया.

देवघर : जसीडीह स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों की तादाद में दिन ब दिन बढ़ोतरी के साथ आय भी बढ़ रही है, मगर यात्रियों को सुविधाएं देने में रेलवे आज भी काफी पीछे है. बरसात हो या फिर चिलचिलाती गर्मी का मौसम, यात्रियों को जसीडीह रेल स्टेशन के प्लेटफॉर्म में सिर छुपाने के लिए जगह कम पड़ती जा रही है. कहने को तो जसीडीह रेल स्टेशन को ‘ए’ श्रेणी का दर्जा दे दिया गया है. श्रेणी के हिसाब से यात्रियों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह आज भी नाकाफी है.
जसीडीह स्टेशन के एक, दो पर प्लेटफॉर्म के पश्चिमी छोर पर शेड की की व्यवस्था ही नहीं है. वैसे तो धूप से बचने के लिए यात्रियों की भीड़ ट्रेन के इंतजार में शेड वाले जगह में ठसाठस पड़ी रहती है, लेकिन जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म में प्रवेश करती है, उसपर सवार होने के लिए यात्री दौड़ पड़ते हैं. इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. जिसके बारे में शायद रेलवे का ध्यान नहीं है. कुछ ऐसा ही हाल पांच नंबर के पूर्वी छोर व न्यू सर्कुलेटिंग एरिया का भी है. यहां तो न शेड है और न ही बिजली, पानी व अन्य प्रकार की कोई व्यवस्था. यात्रियों को इस गर्मी में काफी परेशानी हो रही है.
नयी दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल खंड स्थित जसीडीह स्टेशन संताल परगना का मुख्य द्वार माना जाता है. जहां प्रतिदिन हजारों यात्रियों के साथ बैद्यनाथधाम, रिखिया आश्रम, सत्संग आश्रम आने वाले श्रद्धालुओं की काफी संख्या में तादाद होती है. दुमका, गोड्डा, जिला व बिहार के बांका, कटोरिया, माधोपुर, चकाई आदि जगहों के लोगों का आवागमन होता है. जिससे रेलवे को हर साल करीब 40 करोड़ आमदनी होती है. केवल श्रावणी मेला में ही करीब 11 करोड़ से अधिक की आय होती है.
आते हैं अधिकारी, देते हैं निर्देश, नहीं होती कार्रवाई
स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को लेकर आये दिन रेलवे के वरीय अधिकारियों सहित रेलवे बोर्ड के अधिकारी जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण करते रहते हैं. हर बार स्टेशन पर शेड लगाने व पानी समेत अन्य यात्री सुविधा बढ़ाने की बात होती है. लेकिन उनके जाते ही निर्देशों की ऐसी की तैसी कर दी जाती है.
कहते हैं सांसद
वित्तीय वर्ष का फंड रिलीज हुआ है. जल्द ही रेलवे की ओर से सौंदर्यीकरण कार्य किया जायेगा. इसके लिए रेलवे की ओर से टेंडर की प्रक्रिया की जायेगी. ताकि, जसीडीह स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री व श्रद्धलुओं को सुविधा मिल सके.
निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा लोकसभा
67 करोड़ की फंड से होगा जसीडीह स्टेशन का सौंदर्यीकरण
जसीडीह स्टेशन के सौंदर्यीकरण को लेकर केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार की ओर से जसीडीह स्टेशन का विकास को लेकर 67 करोड़ योजना की स्वीकृति मिल चुकी है. इसके लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी प्रयास किया. यह फंड अप्रैल में रिलीज किया गया है. जिससे जसीडीह रेलवे स्टेशन स्टेशन का सौंदर्यकरण को लेकर स्टेशन के संथाली मुहल्ले की ओर जाने के रास्ते, वेटिंग हॉल, प्लटफाॅर्म, नयी रेलवे लाइन, पार्किंग, गार्डन समेत अन्य निर्माण किया जायेगा. अब देखना है कि ये सारी सुविधाएं कब तक यात्रियों को मिल पाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें