देवघर : बाबा मंदिर की आय में वृद्धि व रोजगार उपलब्ध कराकर यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर का ही बना प्रसाद उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पावर इंडिया ग्रिड, एयरपोर्ट ऑथोरिटी व इसीएल चितरा ने अपने-अपने फंड से मंदिर को 53 करोड़ रुपये देने पर सहमति दे दी है. इस राशि से पांच सौ गाय वाली डेयरी फर्म खोला जायेगा.
इन गाय के दूध के खोवा से पेड़ा प्रसादम् के रूप में बेचा जायेगा. गुरुवार को बाबा मंदिर में प्रभारी अंजनी कुमार दुबे ने मंदिर में प्रतिनियुक्त सहायक प्रभारियों के साथ बैठक कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंदिर के विकास के लिए बाबा के नाम से बैंक में पैसा रखने से बेहतर है इससे किसी बड़ी योजना पर काम किया जाये.
बताया कि दो सहायक प्रभारी खास कर पशु के जानकार डॉ सुनील तिवारी व डॉ सत्येंद्र चौधरी को बाबा के नाम से डेयरी फॉर्म खोलने का निर्देश देते हुए प्रस्ताव तैयार करने कहा. प्रभारी ने बेहतर नस्ल की गायों को लाया जाये. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और कई लाभ मिलेंगे.