देवघर : देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर डाबरग्राम के आगे ओवरब्रिज के समीप दो ऑटो में टक्कर हो गयी. घटना में एक ऑटो पर सवार जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी दिलीप राणा सहित उसकी पत्नी रिंकी देवी व पुत्र अर्जुन कुमार घायल हो गये थे. घटना के बाद दोनों ऑटो फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने रिंकी देवी (36) को सिटी स्कैन कराने के लिए भेजा. सिटी स्कैन कराने के बाद अस्पताल लाने में रिंकी की मौत हो गयी. डॉक्टर ने बताया कि रिंकी के सिर में गंभीर चोट लगी थी. वहीं दिलीप के सिर, हाथ व पैर में चोट लगी है. इसकी सूचना सदर अस्पताल के डॉक्टर द्वारा नगर थाना को भेज दी गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.