चितरा : जामताड़ा सदर अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में चितरा थाना क्षेत्र के चिकनियां गांव निवासी दिलीप पोद्दार का शव मिला. मृतक के परिजनों ने साजिश के तहत दिलीप की हत्या का आरोप लगाया है. इधर, शुक्रवार को दिलीप का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते ही मातम पसर गया. मृतक का साला संजय वर्मा ने बताया कि बिंदापाथर थाना क्षेत्र के चापुड़िया गांव निवासी मनोज धनैजा के क्रशर दिलीप क्रशर ऑपरेटर के तौर पर काम करते थे. लेकिन, कुछ दिनों से काम पर नहीं जा रहा था.
क्योंकि उनका मजदूरी का पैसा बकाया था. क्रशर मालिक मनोज धनैजा ने कई बार फोन कर काम पर लौटने की बात कहते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि काम पर नहीं आने पर क्रशर मालिक अंजाम भुगतने की धमकी देता था. 22 मार्च को बिंदापाथर थाना क्षेत्र के मोड़ाआम गांव के रहने वाले मुकुल हांसदा व तपन कोल चिकनियां गांव पहुंचे व दिलीप को क्रशर मालिक द्वारा बुलाने की बात कह कर बाइक में बैठाकर बिंदापाथर थाना क्षेत्र लेकर गया. जहां किसी अज्ञात स्थान पर दिलीप की हत्या कर दी और घटना को सड़क दुर्घटना का रूप दे दिया. मृतक के भाई उमा पोद्दार ने हत्या का मामला दर्ज कराया है.