देवघर : सरकारी दर पर किसानों से धान खरीदारी की योजना की स्थिति देवघर में बदतर है. देवघर में किसानों का 91.17 लाख रुपया विभाग के पास बकाया है. जिले भर में कुल 45 पैक्सों में धान क्रय केंद्रों की स्वीकृति विभाग ने दी थी, इसमें 22 पैक्सों में धान का एक दाना भी नहीं खरीदा गया. सरकार के इस वर्ष 1.5 लाख क्विंटल धान खरीदारी का लक्ष्य रखा था, जनवरी से शुरू हुई धान खरीदारी में अब तक कुल 16,846 क्विंटल धान किसानों से खरीदी गयी. इसमें 11,483 क्विंटल धान का कुल दर 1.95 करोड़ रुपये का ही भुगतान हो पाया, शेष 5362 क्विंटल का 91.17 लाख रुपया विभाग के पास अटका है. किसान अपना पैसा पाने के लिए रोज पैक्स से लेकर बैंकों का खाता खंगालने के लिए चक्कर लगा रहे हैं.
किसानों की पूंजी व कमाई अटकी : सरकार ने पैक्सों में धान का 1700 रुपया प्रति दर निर्धारित किया था. जिन किसानों ने जनवरी व फरवरी माह में धान पैक्स में दिया है, उन्हें अब तक भुगतान नहीं किया गया है. एक साथ किसानों की पूंजी व कमाई सरकारी पेच में फंस गयी है. विभागीय पेच में इस देरी की वजह से अधिकांश किसान बाजार में औने-पौने दर पर धान बेच रहे हैं. किसान बाजार व हाट में 1400 से 1500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेच रहे हैं. इस लेटलतीफी में किसानों को प्रति क्विंटल 200 से 300 रुपये नुकसान हो रहे हैं.
धान नहीं खरीदने वाले 22 पैक्स अध्यक्ष होंगे ब्लैक लिस्टेड
धान नहीं खरीदने वाले 22 पैक्स अध्यक्षों डीसीओ सुशील कुमार ने 13 मार्च को नोटिस भेजा है. डीसीओ ने नोटिस में पैक्स अध्यक्षों को कहा है कि उनके द्वारा ही कुछ न कुछ बहाना बनाकर किसानों को लौटा दिया जा रहा है. इससे देवघर में धान खरीदारी की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है. डीसी के निर्देशानुसार पैक्स से राइस मिलों को धान नहीं भेजने वाले 22 पैक्स अध्यक्षों को ब्लैक लिस्टेड कर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
पूरे संताल परगना में सिस्टम ध्वस्त : सरयू राय
पूरे संताल परगना में धान खरीदारी का विभागीय सिस्टम ध्वस्त है. आपूर्ति विभाग में अधिकारी व कर्मियों की भारी कमी है. पूरा काम डीसी से लेकर डीसीओ व बीसीओ से लेना पड़ रहा है. किसानों को बाजार में 1500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मिल रहा है. तो सरकार 1700 में 130 रुपये बोनस भी दे रही है. इसके बावजूद किसान पैक्स की ओर क्यों नहीं रुख कर रहे हैं, यह सिस्टम में आकलन करने की जरूरत है. कुछ पैक्स अध्यक्ष समय पर धान राइस मिल तक नहीं भेज रहे हैं, जिससे बकाया राशि बढ़ गयी है. देवघर में 91.17 लाख रुपया बकाया राशि जल्द भुगतान कराया जायेगा.
सरयू राय, खाद्य आपूर्ति मंत्री