देवघर : गर्मी के दस्तक के साथ ही नगर सहित कुंडा व जसीडीह थाने में जल संकट की समस्या आ पड़ी है. नगर थाने में फिलहाल एक चापानल है. एक डीप बोरिंग कराया गया है, जिसमें फिलहाल कनेक्शन नहीं हैं. जल संकट के कारण नगर थाने में लगे वाटर फिल्टर कूलर का कनेक्शन खोल दिया गया है. हर दिन 20 लीटर का जार थाने में मंगवाया जाता है. थाना प्रभारी व अन्य अपने पीने के लिए बोतलबंद पानी मंगाते हैं. जल संकट से आम लोगों को नगर थाने में पानी नहीं मिल पाता है.
उधर कुंडा थाने में भी आम लोगों के पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. विभाग द्वारा दिये वाटर फिल्टर कूलर कुंडा थाने में अंदर छिपाकर स्टॉल कराया गया है, जहां तक आम लोगों की पहुंच नहीं है. फिल्टर से वेस्ट होने वाले पानी का पाइप थाना परिसर में रखे एक ड्रम में लगाया गया है. ताकि, उस पानी का भी बरतन, कपड़ा आदि साफ करने में उपयोग हो सके. उधर, जसीडीह थाने में हर दो दिन में टैंकर मंगाकर कुएं में पानी भराया जाता है. वहीं, पेयजल के लिए थाने में 20 लीटर का जार मंगाया जाता है.