मधुपुर: विद्यालय से बच्चों को जोड़ने के लिए नामांकन अभियान 2014 की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा रणनीति बनायी जा रही है. इसको लेकर गुरुवार को बीइइओ विपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारी व विभागीय कर्मियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में राज्य परियोजना के निर्देशानुसार कार्यक्रम चलाये जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी.
इनमें विभिन्न तिथियों में अलग-अलग कार्यक्रम व बैठक किये जाने पर प्रस्ताव लिया गया. मौके पर बीइइओ विपिन कुमार सिंह ने कहा कि हर हाल में बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जाना है. खासकर छितिज बच्चों को चिह्न्ति कर विद्यालय में दाखिला कराये जाने, प्रबंधन समिति, माता समिति, ग्राशिस बैठक करने, बाल संसद का गठन करने आदि पर बल दिया जायेगा. साथ ही पारा शिक्षकों के आधार संख्या आधारित संकुलवार कोर्ड भी निर्गत किया गया.
इन तिथियों में चलेंगे कार्यक्रम
परियोजना के निर्देशानुसार नौ मई को सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक, 10 को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक, 12 को प्रत्येक विद्यालय में बाल संसद की बैठक, 14 को छितिज बच्चों को विद्यालय में दाखिला के लिए अभिभावकों के बीच प्रोत्साहन अभियान चलाने, 15 व 16 को विद्यालय में नामांकन किये जाने, सूची को कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने के अलावा 17 मई को विद्यालय में नामांकित बच्चों का स्वागत समारोह किया जाना आदि शामिल हैं.
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
बैठक में मध्याहृन भोजन संचालन के लिए मोबाइल से सूचना उपलब्ध कराने, विद्यालय में साफ-सफाई, शौचालय व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अनुश्रवण पंजी का संधारण करने के अलावा संबंधित पोषक क्षेत्र के सीआरपी को प्रतिदिन विद्यालय अनुश्रवण करने सहित कार्यालय द्वारा मांगे जाने वाले सभी प्रतिवेदनों को ससमय उपलब्ध कराये जाने आदि मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गयी.
बैठक में बीपीओ उदय शंकर राय, रीणा टोप्पो, बीआरपी धीरेंद्र महतो, सीआरपी संजय कुमार राउत, संजीत राय, पुरुषोत्तम सिंह, मो रजा फरीदी, अभिजीत झा, गंगाराम दास, मो असलम, मो इशाक अंसारी, महेंद्र सिंह, मनोज सिंह, वार्डन मीरा टोप्पो आदि थे.