देवघर : देवघर प्रखंड के हथियारा गांव के दो लोगों द्वारा अन्य फसलों के बीच की बाड़ी में छिपाकर प्रतिबंधित अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है. यह इलाका जसीडीह थाना क्षेत्र में पड़ता है. थाना से गांव की दूरी महज 10 किलोमीटर है. सूत्रों की मानें तो अफीम फरवरी माह में लगायी गयी. फूल व फल लगने के बाद लोगों को जानकारी हुई. एक बार गुप्त तरीके से फल तोड़ लिये गये तथा फिर से फूल खिले हैं. आखिर इस मादक पदार्थ की खेती किसके संरक्षण में की जा रही थी.
इस अफीम की खेती के पीछे मादक तस्कर या किसी संगठन का भी हाथ हो सकता है, जो जांच का विषय है. देर शाम में अफीम खेती की भनक खुफिया विभाग को लगी. इसके बाद खुफिया शाखा के अधिकारी-कर्मी सत्यता जानने हथियारा गांव पहुंचे. खुफिया अधिकारियों के लौटने के बाद मामले की भनक जसीडीह थाना को लगी. इसके बाद देर शाम में जसीडीह थाना की पुलिस भी मामले की जांच में हथियारा पहुंची. पुलिस ने वहां लगे अफीम पौधों को नष्ट कर दिये. इसके पूर्व वर्ष 2013 में भी हथियारा गांव में अफीम खेती की जानकारी पुलिस को मिली थी. उस वक्त भी पुलिस द्वारा गांव पहुंचकर फसल नष्ट किया गया था.