Advertisement
सड़क की उड़ती धूल से जीना दुश्वार
आक्रोश. बेला बगान के समीप मुहल्लेवासियों ने किया सड़क जाम ठेकेदार के रवैये से मुहल्लेवासियों में नाराजगी ढाई घंटे तक देवघर-जसीडीह रोड किया जाम निर्माणाधीन सड़क में नहीं होता पानी छिड़काव, धूल उड़कर घुसता है घरों में एसडीपीओ ने सड़क शीघ्र बनवाने व नियमित पानी छिड़काव कराने का आश्वासन देकर हटवाया जाम परीक्षा देने जा […]
आक्रोश. बेला बगान के समीप मुहल्लेवासियों ने किया सड़क जाम
ठेकेदार के रवैये से मुहल्लेवासियों में नाराजगी
ढाई घंटे तक देवघर-जसीडीह रोड किया जाम
निर्माणाधीन सड़क में नहीं होता पानी छिड़काव, धूल उड़कर घुसता है घरों में
एसडीपीओ ने सड़क शीघ्र बनवाने व नियमित पानी छिड़काव कराने का आश्वासन देकर हटवाया जाम
परीक्षा देने जा रहे छात्रों को हुई परेशानी
देवघर : एनएच-333 के निर्माण की धीमी गति व ठेकेदार के रवैये से नाराज मुहल्लेवासियों ने बेलाबगान के समीप देवघर-जसीडीह मुख्य सड़क जाम कर दिया.
इससे करीब ढ़ाई घंटे तक आवागमन बाधित रहा. जाम कर रहे लोग इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं को भी सड़क पार करने नहीं दिया. मजबूरी में छात्र-छात्राओं को लेकर अभिभावक वैकल्पिक मार्ग रोहिणी व सिंघवा होकर जसीडीह की तरफ आये-गये.
मुहल्लेवासी सड़क पर बांस बांध दिया था. जाम करने वालों ने बताया कि एक माह से सड़क खोदकर छोड़ दिया गया है. नियमित रूप से सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है, इससे धूल उड़कर लोगों के घरों में घुस रही है. इससे सड़क किनारे रह रहे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग को दरवाजे बंद कर घर में रहना पड़ता था. धूल से बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है. अगर ऐसी स्थिति रही, तो लोग बीमार होने लगेंगे.
एनएच ठेकेदार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
जाम कर रहे लोगों ने एनएच ठेकेदार समेत पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.लोगों का कहना है कि एनएच को खोदकर एक माह से छोड़ दिया गया है. जान-बूझकर सड़क का काम नहीं कराया जा रहा है. सड़क जाम सुबह आठ बजे से शुरु हुआ. जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर नगर थाने के एसआइ संजय झा सदल-बल पहुंचे तथा लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लाेग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए.
करीब 10:30 बजे एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय पहुंचे और शीघ्र ठेकेदार से कहकर सड़क निर्माण पूरा कराने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि जबतक सड़क निर्माण पूरा नहीं हो जाता, तब तक नियमित तौर पर सुबह-शाम पानी छिड़काव कराने को कहा जायेगा. एसडीपीओ के आश्वासन पर ही लोगों ने जाम हटाया. इसके बाद उक्त मार्ग पर आवागमन चालू हो सका.
एसडीओ ने एइ को दिये निर्देश
एसडीओ रामनिवास यादव ने एनएच के सहायक अभियंता को एक सप्ताह में सड़क निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण पूरा नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. जब तक निर्माण पूरा नहीं होता है, तब तक नियमित पानी का छिड़काव हो ताकि धूल नहीं उड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement