देवघर: मंगलवार रात सड़क दुर्घटना में एक ठेला चालक गणोश पंडित (40) पिता बसंत पंडित घायल हो गये. वो नगर थानांतर्गत बासमता गांव के रहने वाले बताये जाते हैं. बुधवार की दोपहर परिजन उसे लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज शुरू होते ही उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गणोश ठेला चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
मंगलवार की रात 11.30 बजे अपना काम समाप्त कर शहर से अपने गांव बासमता लौट रहा था. इसी बीच घर के बिल्कुल समीप दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण घायल हो गये. घर से नजदीक होने के कारण सूचना पाते ही परिजन रात में ही घटनास्थल पहुंचे व घायल गणोश को उठाकर घर लेकर चले गये. जहां प्राथमिक उपचार किया. मगर सिर में तकलीफ ज्यादा होने के कारण
आज उसे लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने प्रथामिक उपचार के बाद उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया. मगर वार्ड में पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी. बाद में परिजन उसे लेकर घर चले गये.