मारगोमुंडा : भाजपा मधुपुर विधान सभा इकाई के तत्वावधान में प्रखंड परिसर में बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व अन्य लोग शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुंडा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि होली प्रकृति का ऐसा त्योहार है. जो खुशियां लेकर आती है. होली के कई नाम हैं. होली पर्व लोगों को कई तरह का संदेश देता है. होलिकादहन का भी विशेष महत्व है. उन्होंने कहा कि जिंदगी में हार हो या जीत लोगों को हंसी के साथ जीना चाहिए. होली के मौसम में पेड़-पौधे भी हंसते-खेलते होली के रंग में रंग जाते हैं.
Advertisement
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सीएम मुंडा ने मनायी होली
मारगोमुंडा : भाजपा मधुपुर विधान सभा इकाई के तत्वावधान में प्रखंड परिसर में बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व अन्य लोग शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुंडा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि होली प्रकृति […]
मंत्री राज पलिवार ने कहा कि लोगों को आपसी भाईचारगी और सौहार्द के साथ होली मनानी चाहिए. होली में लोग आपसी गिले-शिकवे दूर कर एक-दूसरे को गले लगाते हैं. इस अवसर पर मधुपुर विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों पारा शिक्षकों ने पूर्व मुख्यमंत्री को विभिन्न मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. सभा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व मंत्री ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी दोनों ने होली खेली. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
बंगाल से रंजन चक्रवर्ती, मुस्कान गुप्ता व पियाली ने होली से संबंधित एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया. मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, एसडीओ एनके लाल, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, महालक्ष्मी पलिवार, पार्टी प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर मंडल, बीस सूत्री अध्यक्ष गुलाब मंडल, अवनि भूषण, अवध भैया, सचिन राय, जिप सदस्य बलवीर राय, दिलीप यादव, ललन सिंह, बीडीओ जोहन टुडू, मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, मारगोमुंडा थाना प्रभारी जयदेव पहान तिर्की, रजनी देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement