नहीं मिल रहा रिजर्वेशन, ट्रेनों के पायदान पर सफर कर रहे लोग
Advertisement
अप्रैल के बाद राज्यभर में चलेगा जेल भरो अभियान : हरिनारायण
नहीं मिल रहा रिजर्वेशन, ट्रेनों के पायदान पर सफर कर रहे लोग देवघर : होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है. लोग किसी भी तरह घर पहुंचना चाह रहे हैं. स्थिति ऐसी है कि कई यात्री ट्रेनों के दरवाजे पर लटक कर सफर कर रहे हैं. खासकर […]
देवघर : होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है. लोग किसी भी तरह घर पहुंचना चाह रहे हैं. स्थिति ऐसी है कि कई यात्री ट्रेनों के दरवाजे पर लटक कर सफर कर रहे हैं. खासकर बिहार व उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में भारी वेटिंग के साथ नो रूम तक की स्थिति बन गयी है. ट्रेनों में बुकिंग को लेकर स्थिति यह है कि बुकिंग के शुरू होते ही कुछ ही घंटों में सीटें फुल हो रही है. ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है. हालांकि रेल प्रशासन की ओर से होली स्पेशल ट्रेन भी चलाने की घोषणा की गयी है,
बावजूद ट्रेनों में भीड़ में कमी नहीं हो रही है. दरअसल, नियमित ट्रेनों में एक माह पहले ही लोग टिकट बुक करा लेते हैं. इसके बाद जो लोग टिकट लेते हैं उन्हें वेटिंग टिकट मिलता है. वेटिंग टिकट अगर कन्फर्म नहीं हुआ तो उन्हें खड़े होकर सफर करना पड़ता है. इधर, होली स्पेशल ट्रेनों के भी बर्थ खाली नहीं मिल रहे हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्री ट्रेनों में जैसे-तैसे यात्रा करने को मजबूर हैं. यात्री ट्रेनों में भीड़ अधिक होने के कारण लोग दरवाजे पर व पायदान पर सफर करते देखे जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement