18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में इस वर्ष नहीं होगा बैद्यनाथ महोत्सव!

देवघर. प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन व श्राइन बोर्ड द्वारा देवघर में आयोजित होने वाला बाबा बैद्यनाथ महोत्सव इस वर्ष नहीं होने की संभावना है. जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई तैयारी नहीं की गयी है. बाबा बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में किया जाता रहा है. इस आयोजन का खर्च मंदिर […]

देवघर. प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन व श्राइन बोर्ड द्वारा देवघर में आयोजित होने वाला बाबा बैद्यनाथ महोत्सव इस वर्ष नहीं होने की संभावना है. जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई तैयारी नहीं की गयी है.
बाबा बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में किया जाता रहा है. इस आयोजन का खर्च मंदिर को प्राप्त होने वाली दान की राशि व पर्यटन विभाग उठाती थी. प्रत्येक वर्ष विभिन्न कला से जुड़े नामचीन कलाकार इसमें कार्यक्रम प्रस्तुत करते थे. बैद्यनाथ महोत्सव की तैयारियां एक माह पहले से शुरू हो जाती थी, इस वर्ष ऐसी कोई तैयारी ही अब तक नहीं शुरू हुई है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार इस वर्ष बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन ही नहीं किया जायेगा, इसलिए कोई तैयारी नहीं शुरू की गयी है.
अभी कोई प्लान नहीं : डीसी : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि बाबा बैद्यनाथ महोत्सव के आयोजन को लेकर अभी कोई प्लान नहीं है. आयोजन के लिए कोई तैयारी नहीं चल रही है. इस विषय पर कोई निर्णय भी अभी नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें