देवघर: मोहनपुर थाने के शशिभूषण गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से स्कूल की जमीन को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराने का अनुरोध किया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने आवेदन दिया है जिसमें कहा है कि अतिक्रमण कर लेने के चलते स्कूल की चहारदीवारी नहीं हो पायी है.
स्कूल में सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं और मुख्य सड़क सामने है जिससे दुर्घटना की संभावना है.
कहा है कि अतिक्रमण हटाने का आदेश एसडीओ कोर्ट से पूर्व में आदेश एक मुकदमा में पारित किया गया था. इसके बावजूद भी अतिक्रमण करने वाले डटे हुए हैं.आवेदन में नंदकिशोर पंडित, संजय कुमार दास, पंचानंद दास, हरदेव दास, उगन दास, सुरेश दास, संतु दास, दिलीप दास आदि के नाम हैं.