देवघर : व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की अोर से शुक्रवार को आहूत देवघर बंद को जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन ने अपना समर्थन जताया है. एसोसिएशन की अोर से उपाध्यक्ष शिवानंद झा ने नगर थाना प्रभारी को पत्र लिखकर जानकारी देते हुए कहा है कि बंद के समर्थन में प्राइवेट बस स्टैंड से बसों का परिचालन नहीं होगा. एसोसिएशन के महामंत्री ने आयुक्त को लिखा पत्र : देवघर जिला बस अॉनर्स एसोसिएशन के महामंत्री विनोद झा ने प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र लिखा है.
इसमें कहा कि अतिक्रमण हटाने के क्रम में निजी बस पड़ाव के अंदर एसडीअो आये अौर एक बस मालिक को प्रताड़ित करने लगे. उसी स्थान पर बस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद भी आये व एसडीअो से अपील कर इस तरह का कदम न उठाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने अमार्यदित कदम उठाते हुए उनसे उलझ गये.
इस घटना की जानकारी मिलने पर एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक कर वरीय पदाधिकारियों को घटना से अवगत कराने का निर्णय लिया. इस बीच एसो के अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. ऐसे में आयुक्त से प्राथमिकी रद्द करने की मांग की गयी है.