21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर इंटरस्टेट बस टर्मिनल के लिए निकला 38.54 करोड़ का टेंडर

देवघर : कई वर्षों से लंबित देवघर के इंटर स्टेट बस टर्मिनल निर्माण का अब धरातल पर उतरेगा. बाघमारा में चयनित जमीन पर अब यह बस टर्मिनल 38.54 करोड़ की लागत से बनेगा. इसके लिए झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने टेंडर निकाल दिया है. जारी टेंडर के मुताबिक टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के […]

देवघर : कई वर्षों से लंबित देवघर के इंटर स्टेट बस टर्मिनल निर्माण का अब धरातल पर उतरेगा. बाघमारा में चयनित जमीन पर अब यह बस टर्मिनल 38.54 करोड़ की लागत से बनेगा. इसके लिए झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने टेंडर निकाल दिया है. जारी टेंडर के मुताबिक टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद दो साल में इंटर स्टेट बस टर्मिनल बन कर तैयार हो जायेगा. यानी 2020 में देवघर को आधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड मिल जायेगा.
टेंडर प्रक्रिया मार्च में हो जायेगी पूरी : बस स्टैंड निर्माण के लिए बिड जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है. जबकि बिड की ओपनिंग तिथि तीन मार्च को निर्धारित है. इस तरह से मार्च तक टेंडर की सारी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. संभवत: अप्रैल 2018 से काम शुरू हो जाने की उम्मीद है.
श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा: इंटर स्टेट बस टर्मिनल का निर्माण इसलिए भी जरूरी था क्योंकि देवघर में सालों भर लाखों श्रद्धालु आते रहते हैं. खास करके सावन और भादो दो माह तो देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा मंदिर पहुंचते हैं. उन श्रद्धालुओं को देवघर से हर जगह के लिए लक्जरी बस की सुविधा मिलेगी. साथ ही बाहर से आने वाले बसों के ठहराव की व्यवस्था भी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें