देवघर : संसद की 22 सदस्यीय लोकलेखा कमेटी (पीएसी) झारखंड आ रही है. 18 फरवरी को कमेटी कोलकाता से देवघर पहुंचेगी. देवघर के सर्किट हाउस में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में पीएसी की बैठक में वित्त व रेलवे से जुड़ी कई मामलों की समीक्षा की जायेगी. इस संबंध में लोकसभा सचिवालय के निदेशक टी जयाकुमार ने कमेटी के अध्यक्ष के नाम पत्र जारी किया है. पत्र के अनुसार, कमेटी 17 से 20 फरवरी के बीच कोलकाता, देवघर व मुंबई की दौरा करेगी.
इस चार दिवसीय अध्ययन यात्रा के दौरान कमेटी देश के कई बड़े मुद्दे पर चर्चा करेगी. वहीं इस जानकारी देते हुए समिति के सदस्य सह गोड्डा लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि यह देवघर सहित झारखंड के लिए बड़ी बात है कि यहां कमेटी बैठक करेगी. देवघर की इस बैठक से झारखंड के कई मुद्दे पर दिशा तय होगी. जानकारी के अनुसार बैठक में वित्त मंत्रालय के सदस्य व प्रधान आयकर आयुक्त (बिहार-झारखंड) के साथ अनौपचारिक चर्चा भी होगी. दोनों बैठकों में झारखंड के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा भी मौजूद रहेंगी.