देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर में छीट करनीबाग निवासी ठेला चालक किशोर तुरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. घटना के विरोध में देर शाम में परिजनों ने देवघर-दुमका मुख्य पथ पर महेशमारा में सड़क जाम कर दिया. परिजन मुआवजा दिलाने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. करीब आधे घंटे बाद मोहनपुर सीओ राकेश तिवारी, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार व रिखिया थाना प्रभारी अभिनंदन कुमार सदल बल वहां पहुंचे. मुआवजा समेत पारिवारिक लाभ,
पेंशन आदि दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया. उधर मृतक की पत्नी सविता देवी ने नगर पुलिस को दिये बयान में कही है कि बैजनाथपुर स्थित जेएसएस स्टील मालिक विष्णुदेव वर्णवाल गोदाम बनाने हेतु उसकी जमीन लेना चाहते थे, जो नहीं दिया. घटना के पूर्व सुबह में उसके पति विष्णुदेव की दुकान पर पहुंचे. विष्णुदेव व प्रभाष ने मिल कर उसे भारी लोहा उठाकर पहुंचाने कहा. उसी लोहा को उठाने में उसके पति गिर गये. इसके बाद सहयोगियों ने उन्हें समीप के मेडिकल दुकान में इलाज के लिए पहुंचाये.
वहां से वे लोग पति को सदर अस्पताल ले गये. सदर अस्पताल के डॉक्टर द्वारा सविता के पति किशोर को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाने वाले भी लाश छोड़कर निकल गये. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.