21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराध के पैसे से कर रहे थे ऐश

दो बाइक, फ्रिज, टीवी समेत कई सामान जब्त देवघर में रहने वाले आनंद की तलाश मधुपुर : मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के चेतनारी में पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराधी के घर से 4 लाख 20 हजार नकद समेत दो बाइक, फ्रिज, मिक्सी, टीवी, म्यूजिक सिस्टम आदि लाखों का सामान जब्त किया है. बताया जाता है […]

दो बाइक, फ्रिज, टीवी समेत कई सामान जब्त

देवघर में रहने वाले आनंद की तलाश
मधुपुर : मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के चेतनारी में पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराधी के घर से 4 लाख 20 हजार नकद समेत दो बाइक, फ्रिज, मिक्सी, टीवी, म्यूजिक सिस्टम आदि लाखों का सामान जब्त किया है.
बताया जाता है कि गुप्त सूचना के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी जयदेव पहान तिर्की के नेतृत्व में अर्जुन यादव के घर छापेमारी की गयी. पुलिस ने बताया कि अर्जुन यादव का पुत्र साइबर अपराध में संलिप्त है. अर्जुन के घर से एक अपाची बाइक व एक हीरो कंपनी की बाइक और अन्य सामान बरामद किया. अर्जुन यादव के छोटे पुत्र को हिरासत में लिया गया है. वह एक उच्च विद्यालय में दसवीं का छात्र है, जबकि उसके दो बड़े भाई हैं. सबसे बड़ा भाई आनंद देवघर में रहकर किसी कॉलेज में पढ़ाई करता है. वहीं दूसरे नंबर का भाई हैदराबाद में रहता है. अर्जुन यादव लकड़ी मिल में काम करता है.
पूरे मामले में पुलिस को देवघर में रहने वाले आनंद की तलाश है. फिलहाल वह फरार बताया जाता है. मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के अंदर साइबर अपराध को लेकर यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने चेतनारी में साइबर अपराधी के घर छापेमारी कर नकद, दो बाइक समेत कई सामान बरामद किये हैं. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. मुख्य आरोपित की तलाश की जा रही है.
करंट से मजदूर की मौत
सोनारायठाढ़ी. पिता का अंतिम दर्शन नहीं कर पाया बेटा
मौके पर पहुंचे विधायक व बीस सूत्री अध्यक्ष व प्रमुख, दी सांत्वना
सोनारायठाढ़ी : मंगलवार को सोनारायठाढ़ी पंचायत के दामाकुंडा गांव में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से शंकर राणा (45) की मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार घटना मंगलवार सुबह 10 बजे हुई. जानकारी के अनुसार उसने मवेशी को चरने के लिए छोड़ रखा था. उसे देखने के लिए जा रहा था. इसी दौरान गांव की सड़क के किनारे गुजरे हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. करंट से उसकी छाती व दोनों हाथ जल गये थे.
करंट लगने के बाद वह मौके पर ही गिर कर तड़प रहा था. लोगों ने जब देखा तो उसे उसे उठा कर इलाज के लिए ले जाने लगे, लेकिन उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक मनरेगा मजदूर है. उसके पिता की दो माह पहले ही मौत हुई थी. मृतक की पत्नी प्रमीला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजने के लिए एंबुलेंस नहीं मिला. शव को ऑटो पर लाद कर देवघर भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक बादल पत्रलेख, बीस सूत्री अध्यक्ष राम नारायण राय, प्रखंड प्रमुख संजय कुमार राय, सदीक अंसारी, टिकेश्वर यादव, ललित यादव, सुबोध यादव, नजाबुल अंसारी, सुबोध राय, राजकिशोर यादव कई लोग मृतक के घर पहुंचे. थाना प्रभारी मरियानुस खालको ने बताया कि युवक की मौत हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हो गयी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए देवघर भेजा गया है.
पिता के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाया बेटा : मृतक शंकर राणा का एक बेटा व एक बेटी हैं. बेटी की शादी हो चुकी है. बेटा श्याम सुंदर राणा रोजी-रोटी के लिए रविवार को ही गुजरात के लिये घर से निकला था. रास्ते में ही पिता की मौत की खबर सुन कर वापस लौट रहा है. उसके आने तक पिता का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा. वह गुजरात के सूरत में धागा फैक्टरी में काम करता था. विधायक बादल पत्रलेख ने मृतक की पत्नी को सरकारी प्रावधान के तहत दो लाख रुपये व पेंशन का लाभ जल्द दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर उन्होंने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें