देवघर. बाबा नगरी में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी जायेगी. बाबा नगरी में 14 फरवरी को भव्य शिव बरात निकाली जायेगी. शिव बरात में सब कोई प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से भागीदारी निभाना चाह रहा है. कोई सीधे रूप से जुड़ रहे हैं. कोई चंदा देकर शिव सेवा में सहभागी बन रहे हैं.
शहर के हिंदू-मुसलिम सभी जाति-धर्म के लोग शिव सेवा में जुड़ गये हैं. इससे पूरा शहर शिवमय होने लगा है. शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष राज नारायण खवाड़े की देखरेख में जोरशोर से तैयारी हो रही है. शहर के व्यवसायियों से यथाशक्ति चंदा वसूले जा रहे हैं. शहर को आकर्षक तरीके से सजाया रहा है. बड़े-बड़े तोरण-द्वार लगाये जा रहे हैं.