गुड न्यूज. 1521 करोड़ की लागत से बनेगा डैम
Advertisement
बुढ़ैय जलाशय योजना का सर्वेक्षण शुरू
गुड न्यूज. 1521 करोड़ की लागत से बनेगा डैम 40 हजार 583 हेक्टेयर में होगी सिंचाई सौ साल तक मिलेगा पानी 37 गांव होंगे प्रभावित डैम की लंबाई 5.47 किलोमीटर व ऊंचाई 27.50 मीटर होगी बनेंगे दो कैनाल, छोड़ा जा सकेगा 8.6 क्यूसेक पानी मधुपुर : बुढ़ैय स्थित पतरो नदी पर 1521 करोड़ की लागत […]
40 हजार 583 हेक्टेयर में होगी सिंचाई
सौ साल तक मिलेगा पानी
37 गांव होंगे प्रभावित
डैम की लंबाई 5.47 किलोमीटर व ऊंचाई 27.50 मीटर होगी
बनेंगे दो कैनाल, छोड़ा जा सकेगा 8.6 क्यूसेक पानी
मधुपुर : बुढ़ैय स्थित पतरो नदी पर 1521 करोड़ की लागत से बनने वाले जलाशय योजना कार्य के लिए सिंचाई विभाग ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. इसके बाद जमीन का अधिग्रहण और वन विभाग से अनापत्ति ली जायेगी. फिर निविदा निकाल कर काम शुरू होगा.
एक सौ साल तक तक मिलेगा पानी
बुढ़ैय जलाशय योजना के लिए बनाये गये डीपीआर के अनुसार इस योजना की उम्र एक सौ साल होगी. जलाशय योजना का कमांड एरिया 40 हजार 583 हेक्टेयर होगा. योजना से कुल 37 गांव प्रभावित होंगे. ये गांव आंशिक या पूर्ण रूप से डूब क्षेत्र में आयेंगे. कैनाल निर्माण में 541.23 हेक्टेयर भूमि वन विभाग का पड़ती है. जिइसका अधिग्रहण एक टेढ़ी प्रक्रिया है. बुढ़ैय डैम की कुल लंबाई 5.747 किलोमीटर होगी. इसकी सबसे अधिक ऊंचाई 27.50 मीटर होगी. इसमें दो केनाल बनाये जायेंगे. बायें केनाल से प्रति सेकेंड नौ क्यूसेक पानी छोड़ने की क्षमता होगी, जबकि दायें केनाल से 8.6 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा सकेगा. दोनों केनाल से हजारों हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी.
दो बार हो चुका है शिलान्यास
बुढ़ैय जलाशय योजना का शिलान्यास पूर्व में दो बार हो चुका है. पहली बार जनता पार्टी की सरकार के समय मार्च 1979 में मधु लिमये ने इसका शिलान्यास किया था. दूसरी बार कांग्रेस सरकार के दौरान बिहार के तत्कालीन मंत्री कृष्णानंद झा ने इसका शिलान्यास किया था. बुढ़ैय जलाशय योजना के लिए पहली बार 1966 में प्रस्ताव व डीपीआर बना था. उस समय इसकी लागत सिर्फ 52 करोड़ थी. दूसरी बार जब डीपीआर बनाया गया तो उस दौरान लागत बढ़ कर 64 करोड़ हो गयी. अब यह लागत बढ़ कर 1520. 87 करोड़ हो गयी. हालांकि निर्माण शुरू होने के बाद इसकी लागत और बढ़ने का अनुमान है.
कौन कौन से गांव होंगे प्रभावित
बुढ़ैय जलाशय योजना निर्माण से नवादा, ढाकाडीह, लेड़वा, ककली, कर्णपुरा, हीराटांड़, केंदुवाडीह, भिखनाडीह, हरलाटीला, बलमपुर, बलमपुर टू, कलोहोड़िया, जोरासिमर, पिंडारी, नाडासिमर, मोहनाडीह, गांडो, लोदरा, महुआटांड, धोबनी, पुरनोली, मदनपुर, बाघमारा, लांबा, बलथरवा, कसवाडीह, राजपुरा, पथरिया, बेलमुका, पुटाजोर, कमरसाली, दरंगा, ढोपरीटांड, सेरी, जीतवाबहिया, पुंडाडीह आदि प्रभावित होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement