परेशानी . झामुमो के स्थापनी दिवस के कारण कम चलीं बसें
Advertisement
दुमका के लिए चली इक्का-दुक्का बसें, यात्री रहे परेशान
परेशानी . झामुमो के स्थापनी दिवस के कारण कम चलीं बसें दिन-दिनभर बस स्टैंड में बैठकर बसों का इंतजार करते रहे यात्री देवघर : झामुमो के स्थापना दिवस को लेकर शुक्रवार को दुमका में विशाल जनसभा आयोजित की गयी. पार्टी कार्यकर्ताअों ने दुमका-देवघर, दुमका-पाकुड़ व दुमका-साहिबगंज के बीच चलने वाली अधिकांश बसों को जनसभा में […]
दिन-दिनभर बस स्टैंड में बैठकर बसों का इंतजार करते रहे यात्री
देवघर : झामुमो के स्थापना दिवस को लेकर शुक्रवार को दुमका में विशाल जनसभा आयोजित की गयी. पार्टी कार्यकर्ताअों ने दुमका-देवघर, दुमका-पाकुड़ व दुमका-साहिबगंज के बीच चलने वाली अधिकांश बसों को जनसभा में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए ले लिया था. इस कारण प्राइवेट बस स्टैंड से होकर देवघर-दुमका के बीच चलने वाली बसों का परिचालन काफी कम हुआ. इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री दिन-दिनभर बस स्टैंड में बैठकर बसों का इंतजार करते रहे. मगर शाम 5.15 बजे तक एक भी बस नहीं चली. इस बीच रेल मार्ग के जरिये बिहार की अोर से देवघर पहुंचने वाले यात्रियों को घंटो बस स्टैंड में इंतजार करना पड़ा.
एक-दो बसें दिनभर फेरा लगाती रही : कुछेक बसों का परिचालन हो रहा था. उन बसों के द्वारा दिन भर में दो-तीन फेरा लगाये जाने की जानकारी यात्रियों को दी गयी. बसों की कमी से यात्री परेशानी में रहे.
कहते हैं बस एसोसिएशन के अध्यक्ष
दो फरवरी को दुमका में झामुमो का स्थापना दिवस कार्यक्रम था. उस वजह से देवघर-दुमका के बीच चलने वाली अधिकांश बसों का परिचालन प्रभावित रहा. इस दौरान यात्रियों को जो परेशानी उठानी पड़ी. उसके लिए खेद है.
– दिनेशानंद झा, अध्यक्ष, जिला बस अॉनर एसोसिएशन, देवघर
कहते हैं यात्री
हमारे परिवार के चार-पांच लोग बिहार के बेगूसराय से देवघर पहुंचे हैं, हमलोगों को जरमुंडी जाना है. मगर बसों के न चलने से परेशानी खड़ी हो गयी है. उपाय समझ नहीं आ रहा.
– मंजू देवी
बस स्टैंड आयी तब पता चला कि बसों का परिचालन नहीं हो रहा है. यहां आने-जाने में काफी वक्त बर्बाद हो गया. यदि पहले मालूम होता तो बस स्टैंड भी नहीं आती.
– ममता देवी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement